रवि शास्त्री ने Rohit Sharma की कप्तानी पर दिया यह बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवि शास्त्री ने Rohit Sharma की कप्तानी पर दिया यह बड़ा बयान

एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने

एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद कोच रवि शास्त्री ने कप्तान Rohit Sharma की जमकर तारीफ की।

Screenshot 1 61

एशिया कप के दौरान विराट कोहली को आराम दिया गया था इसी वजह से भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई।

virat rohit 1

Rohit Sharma के लिए यह कहा कोच शास्त्री ने

frotn 1513250261 151

एशिया कप में भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है। मैच के बाद प्रेसेंटेशन के दौरान कोच रवि शास्त्री ने कहा, “Rohit Sharma शांत स्वभाव का है और ये उसकी कप्तानी में भी दिखा है। बांग्लादेश को इतनी शानदार शुरुआत मिलने के बाद भी वो उसी तीव्रता के साथ आगे बढ़ता रहा, इससे दिखता है कि वो कप्तानी के हर पहलू में शांत था। उसने गेंदबाजी में जो बदलाव किए वो काफी अच्छे थे, आखिरी के 30 ओवरों में केवल 100 रन देना, मुझे लगता है कि वाकई काबिले तारीफ है।”

11 24 511853840243362 01 02 ll

भारतीय टीम में टूर्नामेंट में की है अच्छी फील्डिंग

l

कोच रवि शास्त्री ने कप्तानी के साथ ही टीम की फील्डिंग की भी जमकर तारीफ की। शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम ने हर मैच में बहुत रन बचाए हैं।

category1536912610

रवि शास्त्री ने कहा, “हमारे लिए सबसे सकारात्मक चीज फील्डिंग रही, मैच दर मैच हमने इन हालातों में 30-35 रन बचाए। हमने लगातार विकेट लिए और बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमने नई गेंद के साथ मुश्किल हालातों में अच्छी गेंदबाजी की और फिर स्पिन गेंदबाजों ने संभाल लिया।”

Yuzvendra Chahal photo AFP 1537788895

भारतीय टीम Rohit Sharma की कप्तानी में अबतक 8 में से 7 वनडे मैच जीती है। रोहित ने अपनी कप्तानी में पांचों सीरीज जिसमें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर टी20 सीरीज, निदाहास ट्रॉफी, एशिया कप में जीत हासिल की है।

Team India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।