रवि अश्विन ने क्रिकेट को दी भावुक विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने भी किया सम्मानित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवि अश्विन ने क्रिकेट को दी भावुक विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने भी किया सम्मानित

क्रिकेट से संन्यास पर भावुक हुए अश्विन, साथी खिलाड़ियों को किया याद

भारतीय क्रिकेट के महान ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। यह खबर भारतीय फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली रही। मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने अपने साथियों के बीच एक भावुक विदाई भाषण दिया।

साथियों के प्रति जताया आभार

अपने विदाई भाषण में अश्विन ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे साथियों के साथ गहरी दोस्ती बनाई। अश्विन ने भावुक होकर कहा, “शायद मैं इसे शब्दों में नहीं दिखा पा रहा, लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास पल है। रोहित, विराट, गौति भाई (गौतम गंभीर) और टीम के हर साथी का धन्यवाद। मैंने इस सफर का भरपूर आनंद लिया है।”

5mb4nuravichandran

ऑस्ट्रेलियाई टीम का खास तोहफा

अश्विन के योगदान को सम्मानित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी एक शानदार पहल की। नाथन लायन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एक साइन की हुई शर्ट गिफ्ट की। अश्विन ने इसे अपने लिए बेहद खास पल बताया।

पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को किया याद

अश्विन ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे (2011-12) को याद किया और कहा कि समय के साथ टीम में काफी बदलाव देखने को मिले। उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है जैसे मैंने अभी-अभी अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा किया था। राहुल भाई (द्रविड़) और सचिन पाजी जैसे दिग्गजों को टीम छोड़ते देखा। हर खिलाड़ी का समय आता है और मेरा समय अब आ गया है।”

3rd day ind 1st test match betweene7e6e5b2 e734 11e9 a8aa 54897fdfe8ad

क्रिकेट के लिए जुनून रहेगा बरकरार

अश्विन ने इस मौके पर साफ किया कि क्रिकेट के प्रति उनका प्यार कभी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में यह सफर जरूर खत्म हो गया है, लेकिन मेरा जुनून हमेशा कायम रहेगा। अगर कभी किसी को मेरी जरूरत हो, तो मैं हमेशा उपलब्ध हूं।”

अश्विन का यह भावुक भाषण न सिर्फ उनके साथियों बल्कि फैंस के दिलों को भी छू गया। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।