रशीद और डेनियल वायट करने वाले है शादी? डेनियल ने दिया खुद जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रशीद और डेनियल वायट करने वाले है शादी? डेनियल ने दिया खुद जवाब

NULL

अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही पूरे क्रिकेट जगत में अपने नाम का डंका बजाकर रखा हुआ है खासकरके लिमिटेड ओवरों के मैच में। किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजों लो उन्हें खेलना काफी कठिन काम हो जाता है।

संबंधित इमेज

आईपीएल के 11 वें सीजन में राशिद के प्रदर्शन को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें लिमिटेड ओवरों में सबसे शानदार गेंदबाज बता दिया था।

rashid khan के लिए इमेज परिणाम

मौजूदा समय में राशिद इंग्लैंड में चल रही टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए खेल रहे है। यह खिलाड़ी फीमेल खिलाड़ियों के बीच में काफी प्रचलित है।

rashid khan Sussex के लिए इमेज परिणाम

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी डेनियल व्याट को अक्सर सोशल मीडिया पर राशिद का समर्थन करते हुए उन्हें देखा जा सकता है, जब भी वह क्रिकेट मैदान में कुछ भी अच्छा करते है।

danial wyatt के लिए इमेज परिणाम

डेनियल वायट को कई बार ट्वीटर पर राशिद खान के प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुआ देखा गया हैं। मई के महीने में वायट आईपीएल प्लेऑफ के दौरान मुंबई में राशिद खान से मिली भी थी। दरअसल डेनियल वायट एक्षिबिशन मैच के लिए मुंबई आई  थी।

rashid khan with daniel wyatt के लिए इमेज परिणाम

हाल में राशिद खान ने टी-ट्वेंटी ब्लास्ट खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले उत्साहित होकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद वायट ने “Yassssssssss” कहकर ट्वीट किया था। राशिद खान ने टी20 ब्लास्ट के अपने पहले मैच में एसेक्स के विरुद्ध 4 ओवरों में 25 देकर 2 विकेट झटके हैं। इस मैच में राशिद खान ने सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा और रवि बोपारा का महत्त्वपूर्ण विकेट हासिल किया।


36 रनों की शानदार जीत के बाद ससेक्स क्लब ने अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर की। इस विडियो में राशिद खान सलामी बल्लेबाज़ वरुण चोपड़ा को क्लीन बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लब द्वारा विडियो शेयर किये जाने के तुरंत बाद ही डेनियल वायट ने एक ट्वीट किया।

जिसके बाद एक ट्वीटर फैन ने डेनियल वायट से एक मजेदार प्रशन किया, इस दौरान फैन ने राशिद खान को भी टैग किया।

ट्वीटर यूजर ने पूछा, “आप दोनों कब शादी कर रहे हो?”

इस ट्वीट पर डेनियल वायट ने हँसते हुए प्रतिक्रिया दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।