आईसीसी टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट - 2017 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईसीसी टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट – 2017

NULL

आईसीसी ने अपनी टॉप 10 एकदिवसीय बल्लेबाजो की रैंकिंग जारी की हैं । जिसके हिसाब से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में दो सेंचुरी लगाकर अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर बल्लेबाज एबी डीविल्लियर्स को पीछे छोड़ कर फिर से आईसीसी रैंकिंग के टॉप पर कब्ज़ा कर लिया और उसके साथ साथ उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर भी प्राप्त कर ली है । विराट कोहली की आईसीसी रेटिंग में अब 889 अंक प्राप्त कर लिए है । जो किसी भी भारतीय के लिए प्राप्त किये गए सबसे ज्यादा है । जिसके चलते रैंकिंग में डीविल्लियर्स अब दूसरे स्थान पर आ गए है और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर अब भी तीसरे नंबर पर काबिज़ है ।

top 10 odi batsman

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा भी अपने करियर सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 799 प्राप्त कर ली है जिसके साथ अब वो आईसीसी रैंकिंग में सातवे स्थान पर पहुंच गए है । और इसके साथ साथ पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आज़म ने भी चार नंबर पर जगह बना ली है । साउथ अफ्रीकी खिलाडी हमेशा से ही इस रैंकिंग का हिस्सा रहने के लिए जाने जाते है ।अफ्रीकी विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक ने अपने करियर की अधिकतम रेटिंग 808 पर पहुंच गए है और रैंकिंग में पाचवे स्थान पर है , वही दूसरी तरफ टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को भी दो पदों का इजाफा हुआ है वो इस रैंकिंग में अब 8 नंबर पर विराजमान है और इसके साथ साथ इंग्लैंड के युवा कप्तान जो रुट छठे स्थान पर है । वही केन विल्लियम्सन को इस सूची के दसवे नंबर पर जगह मिली है ।

11 16# 1 विराट कोहली
विराट कोहली ने अपना क्रिकेट क्रिकेट 202 मैच खेले जिसमें उन्होंने 55.74 के औसत से 9 030 रन बनाए। जिसमें उनके करियर का सबसे अधिक स्कोर 183 है

AB de Villiers# 2 एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने 225 मैच खेलकर 54.06 की औसत से 9515 रन बनाये है उनकी कैरियर का सर्वाधिक स्कोर 176 है

David Warner# 3 डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने अब तक 101 मैचों में खेले हैं जिसमें उन्होंने रन बनाकर 4270 रन बनाये हैं और उनके करियर का सबसे ज्यादा स्कोर 179 है।

Babur Azam# 4 बाबर आज़म
युवा बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने 36 मैचों में 58.60 की औसत से 1758 रन बनाए। उनकी करियर बेस्ट 125 है।

Quintan decouac# 5 क्विंटन डिकॉक
अफ्रीकी विकेट कीपर डिकॉक ने अब तक 88 मैचों में खेले हैं, जिसने औसत से 3806 रन बनाए 45.86। उनका करियर बेस्ट 178 है।

jo root# 6 जो रूट
इंग्लैंड क यूव कप्तान ने 97 मैचों का अनुभव में 50.00 का औसत से 4000 रन बनाए। उनका करियर बेस्ट 133 है।

rohit sharma# 7 रोहित शर्मा
भारतीय हिटमन रोहित शर्मा ने 171 मैचों में 30.31 की औसत से 6207 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 264 के सर्वाधिक भी प्राप्त हुआ है।

phaaph duplesis# 8 फाफ डुप्लेसिस
अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस ने 116 मैच खेलकर 43.02 का औसत से 4259 बना दिया है। जिसमें उनके करियर सर्वश्रेष्ठ 185 है।

Hashim Amla# 9 हाशिम अमला
अनुभवी हाशम अमला ने अपनी कैरियर में अब तक 158 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.26 की औसत से 7381 रन बनाया है जिसमें अमला का अधिकतम स्कोर 159 है।

Ken Williamson# 10 केन विलियमसन
केन विल्लियमसन ने अब तक 117 मैचों में 46.23 के औसत से 4679 रन बनाये हैं। जो इनके उनके किरयर बेस्ट 145 हो रहा है

top 10 odi batsman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।