Rameez Raja ने पाकिस्तानी कप्तान Shan Masood को सरेआम किया 'बेइज्जत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rameez Raja ने पाकिस्तानी कप्तान Shan Masood को सरेआम किया ‘बेइज्जत

Rameez Raja का कड़ा बयान, पाकिस्तानी कप्तान Shan Masood पर खुलकर साधा निशाना

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शान मसूद की कप्तानी में इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पटक दिया। पिछले चार साल में पाकिस्तानी टीम ने अपने घर में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही। इससे पहले पाकिस्तान को उसके घर में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था। पाकिस्तान को यह सफलता शान मसूद की कप्तानी में मिली। हालांकि, इससे पहले शान मसूद का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था।

EUKK62Y5ON

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले पाकिस्तानी टीम ने शान मसूद की कप्तानी में 6 टेस्ट और 2 सीरीज को गंवाई थी। उसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने शान मसूद को लाइव टीवी पर तंज कसा जो कि अब खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रमीज राजा पर एक्शन ले सकती है।

shan masood eng vs pak 3rd test win x feature 2024 10 a4ec23d3eeb60af9507c6062cffdd530

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान महिला एंकर ने शान मसूद से पूछा कि इस जीत से आपको काफी राहत मिली होगी। क्योंकि इससे पहले आपकी कप्तानी में टीम ने लगातार 6 टेस्ट मैच गंवाए थे। इसी दौरान रमीज राजा ने एंकर रोकते हुए शान मसूद पर तंज कस दिया। रमीज ने राजा ने शान मसूद से कहा, ‘लगातार 6 हार को आपने कैसे हासिल किया। इतना कहकर रमीज राजा हंसने लगे, लेकिन शान मसूद ने बहुत ही सौम्य तरीके से इसका जवाब देकर बात को खत्म किया। वहीं अब रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि रमीज राजा ने जिस तरह से लाइव टीवी पर नेशनल टीम के कप्तान पर तंज कसा उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खुश नहीं है।

Ramiz Raja Shan Masood

बता दें कि रमीज राजा को लेकर माना जाता है कि वह बाबर का सपोर्ट करते हैं। ऐसा उन्होंने कई बार किया भी है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए जब बाबर को टीम से बाहर किया गया था तो उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी और कहा था कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट क ब्रांड और इससे बोर्ड को नुकसान हो सकता है। बाबर के हिमायती होने के कारण ही रमीज राजा शान मसूद पर तीखा तंज कसते हुए दिखे हैं। हालांकि, जो भी हो बाबर को टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार हुआ है। उनकी जगह खेलने वाले कामरान गुलाम ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।