बारिश ने धोया भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश ने धोया भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे

NULL

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शिखर धवन (87) और अङ्क्षजक्य रहाणे (62) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 39.2 ओवर में 3 विकेट पर कर 199 रन बना लिए थे। लेकिन फिर तेज बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

ind vs WI 2

रहाणे, धवन ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले 38वें ओवर के दौरन भी बारिश के कारण करीब एक घंटे तक खेल नहीं हो सका। बारिश रुकने के बाद खेल दुबारा शुरू हुआ लेकिन सिर्फ 8 गेंदें ही फेंकी गई थी कि बारिश ने फिर से दस्तक दे दिया। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन और अङ्क्षजक्य रहाणे ने भारत को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 25 ओवर में 132 रन की जबरदस्त साझेदारी कर डाली। शिखर ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी शानदार फॉर्म को यहां भी जारी रखते हुए 92 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 87 रन ठोक डाले। शिखर का दुर्भाज्ञ रहा कि वह अपने शतक से 13 रन दूर रह गए। शिखर को लेग स्पिनर देवेंदर बिशू ने पगबाधा किया। शिखर का यह 20 वां अर्धशतक था।

ind vs WI 3

रहाणे ने भी टीम में अपनी वापसी का जश्न अर्धशतक बना कर मनाया। रहाणे ने 78 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 62 रन बनाये। रहाणे ने अपना आखिरी वनडे 22 जनवरी को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। युवराज सिंह मात्र चार रन बनाकर आउट हो गए। खेल रुकने के समय कप्तान विराट कोहली 47 गेंदों में एक चौके की मदद से 32 और महेंद्र सिंह धोनी नौ रन बनाकर क्रीज पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।