चौथे नम्बर के लिये रहाणे सबसे फिट खिलाड़ी होते : चेतन चौहान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चौथे नम्बर के लिये रहाणे सबसे फिट खिलाड़ी होते : चेतन चौहान

चेतन चौहान ने रविवार को कहा कि टीम में चौथे नम्बर के बल्लेबाज के चयन की समस्या अब

लखनऊ : पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान का मानना है कि इंग्लैंड में इस माह शुरू होने जा रहे विश्व कप टूर्नामेंट में चौथे नम्बर पर बल्लेबाज का चयन अब भी एक सिरदर्द है लेकिन इस पायदान पर बल्लेबाजी के लिये अजिंक्य रहाणे सबसे उपयुक्त होते। उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने रविवार को कहा कि टीम में चौथे नम्बर के बल्लेबाज के चयन की समस्या अब भी बनी हुई है। यहीं पर टीम की कुछ कमजोरी है। यहां पर एक मजबूत खिलाड़ी होना चाहिये था।

निजी तौर पर मैं समझता हूं कि इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिये अजिंक्य रहाणे सबसे सही खिलाड़ी होते। रहाणे का इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन रहा है मगर वह टीम में शामिल ही नहीं किये गये। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी बात है कि टीम के पास विकल्प भी मौजूद हैं। चौथा क्रम बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा इस पर महेन्द्र सिंह धोनी को प्रोन्नत किया जा सकता है। धोनी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने की कूवत रखते हैं। उन्हें मेन लाइन बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिये।

भारत की तरफ से 40 टेस्ट और सात एकदिवसीय अंतर्रष्ट्रीय मैच खेल चुके चौहान ने कहा कि चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिये लोकेश राहुल और विजय शंकर भी अच्छे विकल्प हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी विकल्प दूसरे से कमजोर नहीं है। यह बहुत बड़ी बात है। यहां तक कि विश्व कप में भारत की बेंच स्ट्रेंथ भी कम नहीं होगी, क्योंकि हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। चौहान ने उम्मीद जतायी कि भारत कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगा।

अगर पिछले दो-तीन साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो भारत ने बहुत गौरवशाली पल जिये हैं। कप्तान विराट कोहली ने खुद आगे आकर टीम का नेतृत्व किया है। इस दौरान भारत ने लगभग हर टीम को हराया है। विदेश में भी शृंखला जीती हैं। निश्चित रूप से यह आत्मविश्वास विश्वकप के सफर में बहुत काम आयेगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड को भी खिताब का प्रबल दावेदार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।