बेंगलुरु : इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिये जून में खेलने जा रहे कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में अफगानिस्तान के पदार्पण और एकमात्र टेस्ट के लिये बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट 14 जून को बेंगलुरू में खेला जाना है जो मेहमान टीम का पहला ऐतिहासिक टेस्ट होगा। भारतीय सीनियर चयन समिति बेंगलुरू में इस मैच के अलावा विभिन्न सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन करने के लिये बैठक करेगी।
भारत ए टीम में चयनकर्ता लोकेश राहुल, मुरली विजय, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिलने की उम्मीद है। श्रीलंका में हुई निदहास ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाने वाले वाले विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को भी चयनकर्ता राष्ट्रीय टीम में कोई भूमिका दे सकते हैं।
कार्तिक की लंबे अर्से बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है लेकिन अपनी मौजूदा फार्म से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है और फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में वह कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये कप्तानी कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।