रबाडा का कहर, ऑस्ट्रेलिया की हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रबाडा का कहर, ऑस्ट्रेलिया की हार

NULL

पोर्ट एलिजाबेथ : आईसीसी से आरोपों का सामना कर रहे कैगिसो रबाडा के मैच में 11 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत अपने नाम कर ली। खिलाड़ियों के बीच खासे वाद-विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई चार टेस्टों की मौजूदा सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। तेज गेंदबाज रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिये जीत के हीरो रहे लेकिन वह मैदान पर अपने व्यवहार के कारण आईसीसी के नियम उल्लंघन आरोपों का सामना कर रहे हैं।

रबाडा ने पहली पारी में 96 रन पर पांच विकेट और दूसरी पारी में 54 रन पर छह विकेट निकाले और कुल 11 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। आस्ट्रेलिया से मिले आसान 101 रन के लक्ष्य का सामना कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 22.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। ओपनर एडेन मारक्रम ने 21, हाशिम अमला ने 27 रन और ए बी डीविलियर्स ने जीत के लिये 28 रन का योगदान दिया जबकि थियुनिस डी ब्रुएन 15 रन पर नाबाद रहे।

आस्ट्रेलिया के लिये स्पिनर नाथन लियोन ने 44 रन पर दो विकेट लिये जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 180 रन से आगे शुरू किया।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।