‘Punjab Kings को पहला IPL खिताब जिताना है’ – मुंबई से भिड़ंत से पहले अर्शदीप सिंह का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Punjab Kings को पहला IPL खिताब जिताना है’ – मुंबई से भिड़ंत से पहले अर्शदीप सिंह का बड़ा बयान

मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबले में अर्शदीप पर रहेंगी निगाहें

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कहा कि वह दबाव में खुद को संभालते हैं और टीम के भरोसे का आनंद लेते हैं। उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और उनकी कोशिश है कि पंजाब को पहली बार IPL खिताब दिलाएं।

पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ दूसरा क्वालिफायर मैच खेलेगी। पंजाब को क्वालिफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जिससे वो सीधे फाइनल में पहुंचने का मौका गंवा बैठे।

अब टीम को एक और मौका मिला है और इस अहम मुकाबले में सभी की निगाहें पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर होंगी। मैच से पहले अर्शदीप ने बताया कि वो दबाव वाले हालात में कैसे खुद को संभालते हैं।

उन्होंने कहा, “जब भी टीम दबाव में होती है और विकेट चाहिए या रन रोकने होते हैं, और मुझे गेंद दी जाती है, तो अच्छा लगता है कि टीम मुझ पर भरोसा करती है। मैं उस मौके का मजा लेता हूं, चाहे मैच का कोई भी स्टेज हो। मैं कोशिश करता हूं कि प्रेशर ना लूं और टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करूं। हर बार नतीजा पॉजिटिव नहीं आता, लेकिन मैं अगले मैच में और बेहतर करने की कोशिश करता हूं।”

IPL 2025: RCB की जीत में कोहली का दिखा असली लीडर वाला रूप, सुरेश रैना ने की सराहना

पंजाब किंग्स

अर्शदीप इस सीजन पंजाब किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.62 रहा है।

उन्होंने अपने करियर का सबसे यादगार मुकाबला भी बताया। अर्शदीप ने कहा, “जब मैंने डेब्यू किया वो स्पेशल था, लेकिन मेरे लिए सबसे खास मैच वो रहा जब हमने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेला। मुंबई को 220 रन के करीब का टारगेट मिला था और मैंने चार विकेट लिए थे। वो मैच मेरे दिल के बहुत करीब है।”

पंजाब किंग्स 2

इसके साथ ही अर्शदीप ने कहा कि वो इस बार पंजाब किंग्स को पहला IPL खिताब जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “इस बार मेरी कोशिश है कि पंजाब को पहली बार IPL ट्रॉफी दिलाऊं और आने वाले सालों में टीम के लिए एक अच्छी विरासत बनाऊं।”

अगर पंजाब, मुंबई को हराने में कामयाब हो जाता है, तो IPL को एक नया चैंपियन जरूर मिलेगा, क्योंकि RCB भी अब तक खिताब नहीं जीत पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।