Prithvi Shaw ने शतक लगाने के बाद दिया सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prithvi Shaw ने शतक लगाने के बाद दिया सीनियर खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान

भारत ए के युवा खिलाड़ी Prithvi Shaw ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया

भारत ए के युवा खिलाड़ी Prithvi Shaw ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ए की टीम में खेलते हुए इंग्लैंड लॉयन्स और वेस्टइंडीज के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड की उछाल भरी और तेज पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत आकर भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw और मंयक ने पहले विकेट के लिए जोड़े 277 रन

Mayank Agarwal and Prithvi Shaw

भारत में रविवार को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ Prithvi Shaw ने चार दिवसीय अनाधिकृत टेस्ट मैैच में शतक बनाया है। इस मैैच में मंयक अग्रवाल ने भी दोहरा शतक जड़ा था। पृथ्वी और मयंक ने पहले विकेट के लिए 277 रन जोड़े थे।

Prithvi Shaw की बैकफुट की गलतियों को राहुल द्रविड़ ने सुधारने में मदद की

Rahul Dravid and Prithvi Shaw

मैच के बाद Prithvi Shaw ने कहा, “मैं क्रिकेट को इंज्‍वाय कर रहा हूं। टेस्‍ट क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए मैं पिच पर लंबा समय बिताकर बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं।”

Rahul Dravid and Prithvi Shaw

पृथ्‍वी शॉ बताते हैं कि राहुल द्रविड़ ने उनके करियर में हमेशा ही काफी मदद की है। पिछले कुछ समय से मुझे बैकफुट में शॉट खेलने में दिक्‍कत आ रही थी। अब मैं राहुल सर से बात कर इसपर काम कर रहा हूं। उन्‍होंने मेरे साथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान खूब काम किया। अब मैंने इसमें काफी सुधार कर लिया है। हालांकि अब बैकफुट पर काफी कुछ करना बाकी है।

Prithvi Shaw

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में न्‍यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 विश्‍व कप में भारत ने Prithvi Shaw की कप्‍तानी में ही खिताब पर कब्‍जा किया। पृथ्‍वी टीम के कप्‍तान थे तो राहुल दविड़ टीम के कोच।

Rahul Dravid and Prithvi Shaw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।