यह ब्रह्मास्त्र मिलेगा विराट कोहली को अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए, इंग्लैंड की हार पक्की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह ब्रह्मास्त्र मिलेगा विराट कोहली को अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए, इंग्लैंड की हार पक्की

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हालांकि इस सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। हालांकि इस सीरीज में भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 Indian team

बता दें कि इन दोनों ही मैचों में भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत से बहुत कम रहा है। यही वजह है कि भारतीय टीम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है।

तीसरे टेस्ट मैच के बाद बढ़ेंगी सेलेक्टर्स की मुश्किलें

 Indian team

बता दें कि टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 18 अगस्त को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। बता दें कि भारतीय टीम इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी जिससे वह इस सीरीज को बचा सके और वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। बता दें कि इस मैच के बाद भारतीय टीम के सेलेक्टर्स की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

आखिरी दो टेस्ट मैैचों के लिए भारतीय टीम को होना है ऐलान

 Indian team

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस निर्णायक मैच के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान होना है। इसके लिए सेलेक्टर्स को भी बहुत मशक्कत करने होगी क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी बहुत निराश किया है। यहां तक कि भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी भी बुरी तरह से फेल हुई है।

पहले दो मैैचों में फेल हुआ भारतीय टीम की ओपनिंग

3 63

भारतीय टीम की तरफ से पिछले दो मैचों की चार पारियों में शिखर धवन, मुरली विजय और लोकेश राहुल को ओपनिंग करने का मौका दिया था लेकिन तीनों में से किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस वजह से अगले दो मैचों के लिए सेलेक्टर्स के लिए माथापच्ची करनी होगी कि किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए।

अजीत अगरकर ने इस युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की बात कही

4 56

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और इस समय मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 18 साल के युवा बल्लेबाज का नाम आगे बढ़ाया है। बता दें कि अजीत अगरकर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम भारतीय टीम में शामिल करने के लिए बोला है। इस समय शॉर्ट फॉर्मेट से लेकर लॉन्ग फॉर्मेट तक पृथ्वी शॉ धमाल मचा रहे हैं। वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से अजीत अगरकर ने 50 विकेट लिए हैं।

पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए फिट हैं: अजीत अगरकर

5 49

 

अजीत अगरकर ने बताया है कि पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के लिए बिल्कुल फिट हैं। इस बात को लेकर अजीत अगरकर ने कहा, ”वह बेहद अच्छा खेल दिखा रहा है। मैंने उसे हाल के मैचों में बल्लेबाजी करते नहीं देखा है क्योंकि इंडिया ए के मैचों का टीवी पर प्रसारण नहीं हो रहा था। लेकिन जैसा कि मैंने दूसरे लोगों से सुना सभी शॉ के अजस्ट होने की क्षमता की तारीफ कर रहे थे।”

पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

6 38

 

पृ्थ्वी शॉ की भारतीय टीम में चयन होने की बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा, ”मैं ये नहीं कह रहा कि वो उन्हें इन दो टेस्ट के लिए टीम में चुना जाए लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पृथ्वी ने पिछले एक साल में किया है उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उसे बीसीसीआई को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”

पृथ्वी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हजारों रन बनाए हैं

Screenshot 5 12

भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक हजारों रन बटोरे हैं। पृथ्वी शॉ ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 56.72 की बेहतरीन औसत से 1418 रन बनाए हैं। 14 मैचों में पृथ्वी सात शतक और पांच अर्द्धशतक ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं सात में तीन शतक उन्होंने इंग्लैंड में जमाए हैं।

7 31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।