पृथ्वी ने की वीरू के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पृथ्वी ने की वीरू के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

पृथ्वी शॉ ने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे हासिल करना हर किसी के बस

पृथ्वी शॉ ने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे हासिल करना हर किसी के बस में नहीं है। शॉ ने अपनी टेस्ट पारी की शुरुआत में पहले ही ओवर में छक्का जड़ने का कारनामा किया है।

shaw

किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट पारी के पहले ही ओवर में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड 10 साल बाद बना है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट में यह कारनामा किया था।

sehwag

पृथ्वी शॉ जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने भारतीय पारी के दौरान गेंदबाजी करने आए शेनॉन गैब्रिएल के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर यह रिकॉर्ड बना दिया।

Prithvi-Shaw

गैब्रिएल की यह गेंद नो बॉल थी, लेकिन पृथ्वी फिर भी उस ऊंची गेंद को बॉउंड्री से पारी करने से नहीं चूके। पृथ्वी ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा था।

Prithvi-Shaw

पृथ्वी ने अपनी उस फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा। विंडीज के गेंदबाज हालांकि इस मैच में इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ बदली हुई रणनीति के साथ उतरे।

Prithvi Shaw

पिछले मैच में पृथ्वी ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट ज्यादा रन बनाए थे, इसलिए इस बार मेहमान गेंदबाजों ने इस युवा बल्लेबाज के खिलाफ फुल लैंग्थ गेंदबाजी करने की नीति अपनाई। उनकी यह नीति विफल रही और पृथ्वी ने बेहद आसानी ने फुल लैंग्थ गेंदों पर ड्राइव मारते हुए तेज अर्धशतक लगाया। शॉ 70 रन बनाकर आउट हुए।

prithvishaw

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।