आईपीएल के शेड्यूल के चलते गेंदबाजों की चैम्पियंस ट्राफी के लिये तैयारी अधूरी :  बांड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल के शेड्यूल के चलते गेंदबाजों की चैम्पियंस ट्राफी के लिये तैयारी अधूरी :  बांड

NULL

दुबई : न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का मानना है कि आम तौर पर व्यस्त रहने वाले शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज अगले महीने चैम्पियंस ट्राफी के लिये अधूरी तैयारी से जायेंगे क्योंकि आईपीएल के कार्यक्रम के चलते उन्हें नियमित नेट अभ्यास नहीं मिल सका।
आईसीसी के लिये अपने कालम में बांड ने लिखा कि आईपीएल के लिये व्यस्त यात्रा कार्यक्रम से गेंदबाज नियमित नेट अभ्यास नहीं कर सके।

उनका मानना है कि गेंदबाजों को चैम्पियंस ट्राफी में बढे हुए कार्यभार के अनुकूल खुद को ढालने में दिक्कत आयेगी। उन्होंने कहा, ”आईपीएल के कार्यक्रम, गर्मी और यात्रा के कारण गेंदबाज नेट पर अधिक अभ्यास नहीं कर सके। चैम्पियंस ट्राफी में शीर्ष गेंदबाजों को 10 ओवर का कोटा पूरा करना होगा जो उनके लिये चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि आईपीएल में इसकी आदत नहीं रही।” बांड ने कहा कि खिलाडिय़ों को अनुकूलन और रवैये में बदलाव के लिये मेहनत करनी होगी चूंकि उन्हें टी20 से 50 ओवरों के प्रारूप में खुद को बदलना है। उन्होंने कहा, ”इंग्लैंड और वेल्स में आईपीएल से बहुत कुछ अलग होगा। राहत की बात यह है कि इंग्लैंड में भारत जैसी गर्मी नहीं होगी।”

(भाषा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।