प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा किंग्स XI पंजाब के आईपीएल से बाहर होने के बाद, इन पर सबके सामने भड़कीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा किंग्स XI पंजाब के आईपीएल से बाहर होने के बाद, इन पर सबके सामने भड़कीं

NULL

आईपीएल के प्ले ऑफ़ मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को चेन्नई से हार मिली और वह बाहर हो गई. इस हार के बाद प्रीति जिंटा काफी भावुक हो गई और दुःख जता रही हैं। तो वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह मुंबई के आईपीएल से बाहर हो जाने की ख़ुशी जताते हुए खुद को काफी लकी बता रही हैं।

2 421

तो वहीं अब इस मामले में प्रीति ने ताजा प्रतिक्रिया दी है और कहा कि, लोग जीत नहीं देखते, बस हार के बाद आलोचना करना शुरू कर देते हैं।

2 422

प्रीति जिंटा किंग्स 11 पंजाब की हार के बाद से काफी दुखी नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुःख जाता रही हैं। इसके साथ ही पंजाब के शानदार प्रदर्शन के बाद भी प्ले ऑफ़ से बाहर का रास्ता देखने के बाद सफाई दे रही हैं। हाल ही में अभी एक वीडियो सामने आये था जिसमे प्रीति मुंबई इंडियंस की हार के बाद अपनी ख़ुशी जताते हुए नजर आ रही थीं।

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे प्रीटी जिंटा बोलती नजर आई की, मुंबई प्ले ऑफ़ से बाहर हो गई इस बात से मैं बेहद खुश हूं. सच में मुंबई की हार से काफी ख़ुशी महसूस हुई।”
3 253तो अब इस कड़ी में एक नया ट्विट सामने आया है जिसमे प्रीति जिंटा ने लिखा “रिलेक्स, किंग्स 11 पंजाब के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता था और वो थी मुंबई की हार। लेकिन मुंबई तो हार गई फिर भी पंजाब को जगह नहीं मिल पाई। ”

4 215

अब इस कड़ी में एक नया ट्विट सामने आया है जिसमे प्रीति जिंटा ने लिखा “रिलेक्स, किंग्स 11 पंजाब के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता था और वो थी मुंबई की हार। लेकिन मुंबई तो हार गई फिर भी पंजाब को जगह नहीं मिल पाई।”
5 196

आगे प्रीती लिखती हैं “राजस्थान लकी रही जो उनको प्ले ऑफ में जगह मिली और वह इसके हकदार भी थे। साथ ही हम चेन्नई से हार गए और बाहर हुए। लोग आपकी सफलता को नहीं देखते लेकिन जब आप विफल होते हैं तो लोग आलोचना करते हैं।”

6 177

प्रीति ने यह बात अपनी टीम के लिए कही जो आईपीएल के शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीरिज में बनी थी। लेकिन बाद में वह लड़खड़ाते गए और आखिरकार बाहर हुए।

7 151

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।