गेंद से छेड़छाड़ विवाद पर पोंटिंग बोले, बात का बतंगड़ बनाया गया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गेंद से छेड़छाड़ विवाद पर पोंटिंग बोले, बात का बतंगड़ बनाया गया 

NULL

नयी दिल्ली : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उन दावों से सहमत नहीं हैं कि गेंद से छेड़छाड़ और छींटाकशी उनके देश की क्रिकेट संस्कृति में गहराई से रची बसी है लेकिन वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका में हुई शर्मनाक घटना अब समाप्त हो गयी है क्योंकि इसमें शामिल तीनों खिलाड़ियों ने खुद पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देने से इनकार कर दिया है। स्टीव स्मिथ, कैमरन बैनक्रोफ्ट और डेविड वार्नर ने घोषणा की कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा लगाये गये प्रतिबंध स्वीकार कर लिये हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया इस बात की समीक्षा कर रही है कि क्या गेंद से छेड़छाड़ और छींटाकशी देश की क्रिकेट संस्कृति का हिस्सा रही है लेकिन स्पष्ट बात करने वाले पोंटिंग इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते।

पोंटिंग ने पीटीआई के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘संस्कृति का मुद्दा मेरे लिये सचमुच दिलचस्प चीज है। अगर हम दो महीने पीछे मुड़कर देखें जब आस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से एशेज सीरीज जीती थी तो तब संस्कृति संबंधित समस्या या इस तरह के मुद्दे की कोई बात नहीं हुई थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे काफी बार लगता है कि सांस्कृतिक चीजों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा सकता है जबकि ड्रेसिंग रूम के अंदर की चीज बाहर हो रही बातों से बिलकुल ही अलग होती है। ईमानदारी से कहूं तो इस मौके पर मुझे लगता है कि संस्कृति वाली बात का कुछ हद तक बतंगड़ बनाया जा रहा है। ’’

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।