Ponting-Jayawardene के बाद दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी बने Virat Kohli - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ponting-Jayawardene के बाद दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी बने Virat Kohli

भारतीय टीम के सबसे सफल खिलाड़ी विराट कोहली कल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले को जीत कर भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बन चुके हैं। भारतीय टीम ने कल श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया और विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

Screenshot 70

दरअसल विराट कोहली के रहते भारतीय टीम अब तक सबसे ज्यादा 308 मुकाबले में जीत हासिल की है। विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट को मिला कर 514 मुकाबले खेले हैं।जिसमें से उन्हें 308 में जीत, 166 में हार, 7 में टाई और उनके टीम में रहते 21 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर भारत के सफल खिलाड़ी थे। उन्होंने भारत के लिए 664 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से भारत को 307 मुकाबले में जीत मिली है, और 256 मुकाबले में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उनके रहते 5 मैच टाई हुए है और 72 मैच ड्रॉ रहे हैं। सबसे ज्यादा जीत के मामले में तीसरे स्थान पर भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है, जो कि कुल 538 मुकाबले खेले है भारत के लिए, जिसमें से 298 में जीत का हिस्सा रहे हैं और 186 मुकाबले में उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा अबतक 458 मुकाबले खेले है,जिसमे से उन्हें 289 मुकाबले में जीत मिली है तो
वहीं 145 में हार मिली है। वहीं 10-10 मुकाबले ड्रॉ और बेनतीजा रहे हैं तो वहीं 4 मुकाबले टाई हुए हैं।

virat kohli4

 

इस वक्त दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जो कि कुल 560 मुकाबले खेले हैं और 377 में जीत
हासिल की है वहीं 377 में हार का सामना करना पड़ा है। वो अपनी टीम के लिए भी सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2 वनडे विश्व कप 2003 और 2007 में जीता था। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर है श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने, जो कि सचिन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 652 मैचखेले हैं, जिसमें से उनकी टीम को 336 में जीत मिली है और 249 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 45 में ड्रॉ, 18 बेनतीजा और 5
टाई हुए हैं। पोंटिंग, जयवर्धने, विराट, सचिन के बाद पांचवें स्थान पर नाम आता है जैक कैलिस का।

sachin 2 1
Sachin Tendulkar

वहीं छठे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी कुमार संगकारा है, जो कि 594 मुकाबले खेले हैं अपने करियर में जिसमें से उन्हें 305 में जीत मिली है और 230 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद माही का नाम आता है। फिर श्रीलंका के ही दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम है जो कि 586 मुकाबले में 292 में जीत हासिल कर चुके हैं और 240 में हार का सामना करना पड़ा है। नौवें स्थान पर रोहित है और दसवें स्थान पर शाहिद अफरीदी है जो कि 524 मुकाबले में से 283 में जीत मिली है और 220 में हार का सामना
करना पड़ा है। टॉप-10 में इस वक्त सिर्फ दो बल्लेबाज रह गए है, वो भी भारत के ही। विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों खिलाड़ी इस वक्त साथ में खेल रहे है और विश्व कप 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी भी कर रहे हैं।

GetPaidStock.com 6544c5924626e
Ricky Ponting

विश्व कप की बात करें तो भारत इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में है, अब तक यह टीम 7 में से 7 मुकाबले जीत चुका है और अब अगला मुकाबला टीम का ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो कि सबसे ज्यादा टक्कर का मुकाबला रहने वाला है। वहीं अंक तालिका की बात करे तो भारत 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है जो कि 7 में से 6 जीत के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि विराट कोहली के रहते भारतीय टीम और कितने मुकाबले जीत पाती है। वो भारत के तो सबसे सफल खिलाड़ी बन चुके हैं अब देखने वाली बात होगी कि वो दुनिया के सबसे सफल खिलाड़ी बन पाते हैं या फिर नहीं।

क्रिकेट जगत से जुडी खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।