आईपीएल में प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का बदला समय, अब 8 बजे नहीं खेलें जायेंगे मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल में प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का बदला समय, अब 8 बजे नहीं खेलें जायेंगे मैच

NULL

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई है। आईपीएल मैनेजमेंट ने मैचों के समय में अहम बदलाव किया है। अब मैच रात 8 बजे नहीं बल्कि शाम 7 बजे से ही शुरू हो जाएंगे।

ipl 2

इसके पीछे मुकाबलों का देर रात तक खत्म होना था। दरअसल कई मैच रात 12 बजे के बाद तक खिंच रहे थे। जिसके चलते ऐसा देखा जा रहा था कि स्टेडियम खाली हो रहे हैं। दर्शक देर रात तक मैच देखने के मूड में नहीं दिखते थे। 

kkr vs mi

यह बदलाव प्ले ऑफ ओर आईपीएल फाइनल के लिए लागू होगा। इसके अनुसार अब मैच शाम आठ बजे नहीं बल्कि सात बजे से शुरू होंगे।

KINGS

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि ऐसा फैंस के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बकौल शुक्ला, ‘आईपीएल को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले क्रिकेट फैंस ही हैं।

RR 1

आईपीएल की लोकप्रियता फैंस से हैं, क्रिकेट प्रेमी मैदान और टीवी दोनों जगहों से इस टूर्नामेंट को हिट मनाते हैं, लिहाजा फैंस की परेशानियों को समझते हुए यह जरूरी बदलाव किए गए हैं।

csk-vs-rcb

बता दें कि 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। वहीं कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डंस में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। 27 मई को फाइनल मुकाबला मुंबई में होगा।

csk 1

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।