अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

postimageb8d838b

क्रिकेट के इतिहास में कुछ खिलाड़ियों ने हर विपक्षी टीम के खिलाफ अद्वितीय प्रदर्शन किया है।

WhatsAppImage2024 06 15at04.49.19

ये रिकॉर्ड उनकी Consistency और उनकी बैटिंग स्किल्स को दर्शाते हैं।

49acf15e35f79d8506c07004a7b618f8

Australia – Sachin Tendulkar (20)

सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम रखा।

don bradman 1535358085

England – Don Bradman (19)

डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ लगभग हर मैच में शतक जमाया।

ap692633499596wide 00dba45a47b9b12f6386ff089f865da574110a5a

Sri Lanka – Sachin Tendulkar (17)

श्रीलंका के खिलाफ सचिन ने कई यादगार पारियां खेलीं।

1734243894 1632

India – Steve Smith (15)

स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपने Consistency और क्लास से लगातार रन बनाए।

sunil gavaskar getty cover 094449798

West Indies – Sunil Gavaskar (13)

वेस्टइंडीज के खिलाफ गवास्कर ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया।

sachin tendulkar 2 2

South Africa – Sachin Tendulkar (12)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने बेहतरीन पारियां खेली।

kumar sangakkara vs scotland 1

Pakistan – Kumar Sangakkara (12)

पाकिस्तान के खिलाफ संगकारा ने बड़े स्कोर बनाकर अपनी क्लास साबित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।