एक टेस्ट इनिंग में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक टेस्ट इनिंग में 4 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

394124 1

टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की बारिश करना आसान नहीं होता, लेकिन ये खिलाड़ी इस चुनौती को बार-बार पूरा कर चुके हैं।

1 gilchrist

Adam Gilchrist – 11 times

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट में कई बार विपक्षी गेंदबाजों को परेशान किया।

2 pant

Rishabh Pant – 10 times

भारतीय युवा बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक शैली से टेस्ट में छक्कों का नया आयाम पेश किया।

3 dhoni

MS Dhoni – 8 times

कैप्टन कूल ने अपनी शांत और प्रभावी बल्लेबाजी से छक्कों का भी शानदार प्रदर्शन किया।

4 gayle

Chris Gayle – 8 times

यूनिवर्स बॉस ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए लंबे छक्के मारे।

5 flintoff

Andrew Flintoff – 7 times

इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने अपनी ताकतवर बल्लेबाजी से टेस्ट में छक्के लगाए।

benstokesapengland threefour

Ben Stokes – 7 times

इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टेस्ट में छक्कों की झड़ी लगाई।

gasergsdg

Virender Sehwag – 6 times

भारत के तूफानी ओपनर ने टेस्ट में अपने आक्रामक अंदाज से छक्के जड़े।

brendon mccullum century 2002

Brendon McCullum – 6 times

न्यूज़ीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ने टेस्ट में भी बड़े-बड़े छक्कों का नमूना पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।