Worldcup2019 स्टार खिलाडी Ben Stokes हो गये फिट, क्या बाकि टीमों को होगी टेंशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Worldcup2019 स्टार खिलाडी Ben Stokes हो गये फिट, क्या बाकि टीमों को होगी टेंशन

वर्ल्ड कप चालू है लेकिन थोड़ा वर्ल्ड कप में फ़ीका पण है वो इसलिए क्यों की भैया भारत के फेवरेट विराट कोहली के फेवरेट अभी तक वर्ल्ड कप नहीं खेला है अब फैंस सारे वेट कर रहे है की कब बेनस्टॉक्स वापस आएगे और फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप का माहोल बना देंगे लेकिन अब इंतजार फैंस का खत्म हो गया है क्यों की भैया न्यूज़ ये आई है की बेंसटॉक्स साउथ अफ्रीका के मुकाबले में वापस आ रहे मतलब खेलते हुए दिखाई देंगे अब बात यह है की इतना क्रेज क्यों है इस खिलाडी का चलिए बताते है

292311

2016 इस खिलाडी का नाम इतना ज्यादा नहीं था लेकिन फिर टी 20 का फाइनल मैच लास्ट ओवर बेनस्टॉक्स चाइये 19 रन वेस्टइंडीज का खिलाडी सामने और, फिर बेंसटॉक्स को लगातार मार देता है 4 छक्के खिलाडी था ब्रेथवेट। लेकिन इन्ही छक्कों के कारन यह खिलाडी चमकता है पर आपने देखा होगा की युवराज सिंह से ब्रॉड 6 छक्के खाते है वही से ब्रॉड की किस्मत भी बदल जाती है अब ये समझिये इंग्लैंड के खिलाडी मार खाने के बाद ही सायद चमकते है वैसे ही बेंसटॉक्स चमके इसके बाद बेन स्टॉक्स ने बहुत ही अध्भुत परिया भी खेली चाहे वो एसएस में हो या फिर वर्ल्ड कप

359858

2019 में वर्ल्ड कप बेंसटॉक्स ने सिंगल हैंडेड इंग्लैंड को जीता दिया था पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने इस खिलाडी ने एक पारी खेली इसके बाद वर्ल्ड के फाइनल मैच में भी 84 नाबाद बनाकर इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जीताया था इसके बाद अस्सेस में भी इस खिलाडी में कमाल किया था रन चाहिए 130 के आशपास विकेट बचे थे केवल एक और सिंगल हैंडेड यह मुकाबला यह खिलाडी मैच जीता देता है इसके बाद टी 20 वर्ल्डकप 2022 को भी इस खिलाडी ने अपने नाम किया था इसके बाद इंग्लैंड की टीम तैयारी कररही थी भारत में होना वाले वर्ल्ड कप मैच की लेकिन अचानक बेनस्टॉक के ओडीआई रिटायर्मेंट को जब सबने सुना तो काफी परेशान हुए फैंस नाराज भी हुए और दिग्गजों ने कहा की बहुत बड़ा डिसिशन लिया है ओडीआई मैचो के लिए काफी बुरी खबर थी

k 1

लेकिन जैसे जैसे वर्ल्ड कप नजदीक आया रेटायर्मेंट लिए हुए बेनस्टॉक वापस आगये इंग्लैंड टीम ने इन्हे वापस बुला लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।