इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों को लेकर दिग्गज देसी और विदेशी कंपनियों के होड़ में कूदने से रोमांचक हुई रेस में कौन बात्री मारेगा इसका खुलासा सोमवार को इसकी बोली के साथ हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने भी उम्मीद जताई है कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से उन्हें मोटी कमाई होगी।
ऐसी उम्मीद है कि बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली से 20 हजार करोड़ तक की कमाई हो सकती है। बोर्ड वर्ष 2018 से 2022 तक पांच वर्षों के लिये मीडिया अधिकारों की बिक्री करेगा जिसके लिये मुंबई में बोली लगाई जाएगी।
टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रसारण और डिजीटल (इंटरनेट और मोबाइल) अधिकार शामिल है। दुनिया की सबसे चर्चित लीग के 11वें संस्करण के मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए देसी और विदेशी कुल 24 कंपनियों ने आवेदन किया है और इसीलिये उत्साहित बोर्ड ने इसकी बोली प्रक्रिया की अंतिम तारीख पुन: चार सितंबर के लिये निर्धारित कर दी थी।
प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए दूरसंचार कंपनी एयरटेल और इंटरनेट सेवा प्रदाता याहू ने भी बोली से जुड़े दस्तावेजों को खरीदकर इसकी रेस को रोमांचक बना दिया। बीसीसीआई ने मई में ही निर्णय किया था कि वर्ष 2018 से 2022 तक पांच वर्षों के लिए आईपीएल के प्रसारण और डिजिटल राइट बेचे जाएंगे।
अपने 10 वर्ष पूरे कर चुके आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुये डिस्कवरी, एमेत्रन, ट्विटर जैसी दिग्गज विदेशी कंपनियों ने इसके प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए बोली के लिए आधिकारिक दस्तावेत्रों को खरीदा है। इसके अलावा स्टार इंडिया और रिलायंस जैसी भारतीय कंपनियां भी इसमें रेस में शामिल हैं।
इसके अलावा ब्रिटेन स्थित स्काई नेटवर्क और ईएसपीएन डिजिटल मीडिया भी इस सूची का हिस्सा है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने मीडिया अधिकारों को तीन भागों में बांटा हैं, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी अधिकार, डिजिटल अधिकार और विदेश में टीवी तथा डिजिटल अधिकार शामिल हैं। इन तीनों वर्गाें में पांच वर्षों के लिए मीडिया अधिकार दिए जाएंगे। इससे पहले आईपीएल के मीडिया अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास थे, जबकि स्टार इंडिया के पास लीग के डिजिटल अधिकार हैं।
दोनों कंपनियों के अधिकार 2017 में समाप्त हो गए हैं। वर्ष 2008 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 10 वर्षाें के लिये 8200 करोड़ रूपये में आईपीएल मीडिया राइट हासिल किये थे जबकि 2015 में नोवी डिजीटल को तीन वर्षाें के लिये ग्लोबल डिजीटल अधिकार 302.2 करोड़ रूपये में बेचे गये थे।
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने बोली को लेकर कहा, ”वैश्विक स्तर पर आईपीएल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और दुनिया की दिग्गज कंपनियों ने ही इसमें निवेश करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। हमें इस बार बोली से ऐतिहासिक कमाई होने की उम्मीद है।”
होड़ में शामिल ये कंपनियां हैं-
आईपीएल के लिए मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए जो कंपनियां मैदान में कूदी हैं उनमें फॉलोऑन इंटरेक्टिव मीडिया, ताज टीवी इंडिया, स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क, टाइम्स इंटरनेट, सुपर स्पोर्ट इंटरनेशनल, रिलांयस जियो डिजिटल सर्विस, गल्फ डीटीएच, ग्रुप एम मीडिया इंडिया, बीइनआईपी, इकोनेट मीडिया, स्काई यूके, बीटीजी लीगल सर्विसिज, बीटी पीएलसी, एमेत्रन, फेसबुक, ट्विटर, ईएसपीएन डिजिटल मीडिया, डिस्कवरी, एयरटेल, बैमटैक, यप टीवी, डीएजेडएन, परफार्म ग्रुप व याहू शामिल हैं।