तिसारा परेरा ने दिलायी श्रीलंका को जिम्बाब्वे पर जीत  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तिसारा परेरा ने दिलायी श्रीलंका को जिम्बाब्वे पर जीत 

NULL

ढाका : बेहतरीन फार्म में चल रहे तिसारा परेरा के आलराउंड खेल से श्रीलंका ने आज यहां जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी। तिसारा ने 33 रन देकर चार विकेट लिये और टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे जिम्बाब्वे को 44 ओवरों में 198 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी। उन्हें नुवान प्रदीप (28 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 58 रन बनाये।

श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिर से अच्छी साझेदारी में नाकाम रहे और एक समय उसका स्कोर पांच विकेट पर 145 रन था। तिसारा यहीं पर क्रीज पर उतरे और उन्होंने 26 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाये जिससे श्रीलंका 44.5 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। कार्यवाहक कप्तान दिनेश चंदीमल (71 गेंदों पर नाबाद 38) ने एक छोर से विकेट बचाये रखा। इन दोनों के अलावा कुसाल परेरा ने 49 और कुसाल मेंडिस ने 36 रन का योगदान दिया। श्रीलंका ने इस जीत से अपना खाता भी खोला। उसके अब तीन मैचों में चार अंक हैं। जिम्बाब्वे के भी तीन मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन उसका रनरेट श्रीलंका से बेहतर है। टूर्नामेंट की तीसरी टीम मेजबान बांग्लादेश के दो मैचों में दस अंक हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।