कुंबले के समर्थन में लोगों ने कहा घमंडी कप्तान को हटाओ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुंबले के समर्थन में लोगों ने कहा घमंडी कप्तान को हटाओ

NULL

भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। पिछले साल ही उन्हें कोच के पद के लिए उपयुक्त किया गया था और उन्हें यह पद दिया था लेकिन कल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था और उन्होंने इस पद पर बनने की इच्छा नहीं जताई। उन्होंने कहा कि वह अपना यह कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

2 155

source
आपको बता दें कि जब कुंबले भारतीय टीम के कोच थे तो भारतीय टीम ने सारे घरेलू टेस्ट मैचों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा था। भारतीय टीम ने घेरलू टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया था। वनडे सीरिज में तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को भी हारया था। लेकिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार गया।

3 73

source
जैसे ही कुबंले अपने इस्तीफे देने का ऐलान किया तो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने उन्हें समर्थन दिया और ट्वीट्स की बाढ़ ही आ गई। उनके फैन्स ने उनके क्रिकेट कार्यकाल में उनके योगदान को याद किया औैर कहा कि देश उनके इन योगदान को कभी भी नहीं भूलेगा।

4 38

source
एक यूजर उनका नाम वर्धमान शाह उन्होंने अपने ट्वीटर एंकाउट से लिखा, ”यदि किसी को उनके समर्पण पर संदेह है तो इस तस्वीर को देखिए और सच्चे योद्धा वास्तविक में एक दिग्गज हैं।”

 

मुहम्मद फैसल नाम के दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, ”भारत के महानतम मैच विजेता और दिग्गज अनिल कुंबले के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। आप याद आंएगे।”

एसके नाम के एक यूजर ने कहा कि कुबंले की जाने की वजह भारतीय टीम के घंमडी कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने लिखा, ”विराट कोहली के डेब्यू मैच से ही उनका बड़ा फैन हूं। लेकिन दुखद है कि सफलता मिलने के बाद वह घमंडी हो गए हैं। अनिल कुबंले जैसा कोच भारतीय टीेम डिजर्व ही नहीं करती।”

 

वसीयुल्लाह बुदये ने ट्वीट किया, ”अनिल कुबंले ने भारत के कोच पद को छोड़ा। उनका इस तरह से जाना दुखद है। भारतीय टीम के साथ उनका साथ शानदार रहा। उनके बजाय घमंडी कप्तान को हटाया जाना चाहिए।”

 

प्रशांत एमएच ने लिखा, ”अनिल कुबंले ने टूटे हुए जबड़े के बाद भी मैच खेला। टीम के प्रति यह उनका समर्पण था। वर्तमान भारतीय खिलाड़ी तो आईपीएल के लिए मना कर देते।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।