PCB ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PCB ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया 

कराची : पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद पीएसएल

कराची : पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद पीएसएल का रंगारंग समापन समारोह आयोजित करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि आतंकवाद के कारण क्रिकेट पर रोक नहीं लगाई जा सकती । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की असंवेदनशील रवैये के कारण काफी आलोचना हो रही है जिसने शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने के बावजूद समारोह का आयोजन किया ।

मनी ने कहा ,‘‘ हमने एक मिनट का मौन रखा था । कबूतर उड़ाये और डांस के कार्यक्रम कम कर दिये थे । सारे गीत पाकिस्तान के शहूर गीत थे ।’’ उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी की सबसे ज्यादा मार पाकिस्तान पर पड़ी है और दहशतगर्दी या दहशतगर्दों की वजह से क्रिकेट पर रोक नहीं लगाई जा सकती ।

उन्होंने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के हादसे के बाद हम दुविधा में थे । लोग भूल जाते हैं कि हम भी आतंकवाद के भुक्तभोगी हैं । अब दुनिया को पता है कि चुनौतियां क्या है । पाकिस्तान की समस्यायें दूसरों से अलग नहीं है । लेकिन इसकी वजह से क्रिकेट रूक गया तो यह दहशतगर्दों की जीत होगी । खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल नहीं रूकना चाहिये ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।