टीम इंडिया की देशभक्ति से तिलमिलाया पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया की देशभक्ति से तिलमिलाया पाकिस्तान

पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम की पुलवामा में मारे गये शहीद सैनिकों को दी गयी श्रद्धांजलि रास नहीं

पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट टीम की पुलवामा में मारे गये अपने शहीद सैनिकों को दी गयी श्रद्धांजलि भी रास नहीं आयी और उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इस पर संज्ञान ले कार्रवाई करने के लिये कहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान पुलवामा में मारे गये शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी और टीम के सभी खिलाड़ियों ने सेना की टोपी पहन शहीदों को याद किया।

कप्तान विराट कोहली ने मैच के लिये टॉस के बाद यह घोषणा भी कि उनकी टीम के खिलाड़ी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप सेना की टोपी पहनेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को हुये मैच के दौरान आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया ने पुलवामा में मारे गये शहीद सैनिकों की याद में उनकी तरह सेना की टोपी पहनी है, ताकि वे देशवासियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में दान के लिये प्रोत्साहित कर सकें, जिससे शहीदों के बच्चों को शिक्षा में मदद की जा सके। जय हिंद।’’

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सुकुर में मीडिया से बात करते हुये कहा, ‘‘भारतीय टीम ने अपनी जर्सी के बजाय सेना की टोपी पहनकर मैच खेला और इसे पूरी दुनिया ने देखा, क्या आईसीसी ने इसे नहीं देखा? हमें लगता है कि यह आईसीसी की जिम्मेदारी बनती है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कहने से पहले ही वह इस पर ध्यान दे और संज्ञान लें।’’

आँकड़े बताते हैं कि भारतीय कप्तान कोहली ने 2017 के बाद से इन चार देशों की तुलना में जड़े सबसे ज्यादा शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।