Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: ओलंपिक स्टार मनु भाकर और मोहम्मद कैफ ने एक्सचेंज की इंडिया की जर्सी
Girl in a jacket

ओलंपिक स्टार मनु भाकर और मोहम्मद कैफ ने एक्सचेंज की इंडिया की जर्सी

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। उन्होंने दो पदक जीते और मनु भाकर अब एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद मनु भाकर देश वापस लौट आई हैं। हर जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में नई दिल्ली के ताज पैलेस में मनु का शानदार स्वागत हुआ। पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले एथलीट्स के लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह को IOS Sports & Entertainment ने होस्ट किया।

HIGHLIGHTS

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया
  • उन्होंने दो पदक जीते और मनु भाकर अब एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं
  • पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद मनु भाकर देश वापस लौट आई हैं

3952533 untitled 51 copy

मोहमम्द कैफ के साथ एक्सचेंज की जर्सी

इस इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मनु भाकर के साथ इंडिया की जर्सी एक्सचेंज की। कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, मुझे भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा स्पोर्ट्स स्टार मनु भाकर से मिलने का सौभाग्य मिला। उज्ज्वल भविष्य वाले निशानेबाज के साथ भारत की जर्सी बदलना सम्मान की बात थी। ओलंपिक सफलता के लिए शुभकामनाएं, मनु

ManuBhaker1



पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में कुल 6 मेडल

दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें पांच कांस्य पदक और एक सिल्वर मेडल शामिल रहा। नीरज चोपड़ा एकमात्र ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया।

champions meet abhinav bindra abhinav bindra manu bhaker jaspal rana paris olympics 2024 olym cfab967a3f6a10e94c40c811ac0c1c87

मनु भाकर ने दो कांस्य पदक जीते

मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला पदक दिलाया। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता और फिर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ दूसरा कांस्य पदक अपने नाम किया।

Manu Bhaker 3 1

ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने अमन शेहरावत

स्वप्निल कुसाले और अमन सहरावत ने भी कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक जीत के साथ ही अमन सेहरावत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए। अमन सेहरावत ने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में 21 साल, 1 महीने और 14 दिन की उम्र में रजत पदक जीता था। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने भी रजत पदक अपने नाम किया। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में जैविलन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता ओलंपिक में नया रिकॉर्ड कायम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।