पंड्या की हुई शादी फिक्स , ये खूबसूरत लड़की बनने वाली उनकी दुल्हन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पंड्या की हुई शादी फिक्स , ये खूबसूरत लड़की बनने वाली उनकी दुल्हन

NULL

जनाब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है तो क्रिकेट प्लयेर्स भी इस शहनाई के माहौल में कहाँ पीछे रहते है। आपको बता दें की मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले क्रुणाल पंड्या जो की हार्दिक पंड्या के भाई भी है वो जल्द ही शादी करने जा रहे है।

1 555पंड्या बंधुओं के पिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की बड़े भाई क्रुणाल की शादी तय हो चुकी है। वे 27 दिसम्बर को मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी करने वाले है। हार्दिक भी अपने भाई की शादी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित है।

Hardik Pandyaआईपीएल के आखिरी सीजन में क्रुणाल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था और मुंबई इंडियन के टाइटल जीतने में भी इन दोनों भाइयों का अहम योगदान रहा था। बकौल हार्दिक के पिता , ”शादी को लेकर परिवार के सभी सदस्य काफी खुश हैं और जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Hardik Pandyaशादी का फंक्शन मुंबई के जे डब्ल्यू होटल में होगा। इसके लिए 1 हजार लोगों को इन्विटेशन भेजें जायेंगे।” ये खबर जैसी ही बाहर आयी है सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गयी है।

 Pankhari Sharmaहार्दिक इस समय भारतीय टीम के जबरदस्त आल राउंडर के तौर पर खूब चमक रहे है और उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ रही है। उन्हें अपने भाई की शादी से ज्यादा शुभकामनायें उनके देवर बनने की मिलने लगी है।

 Pankhari Sharmaक्रुणाल और उनकी मंगेतर पंखुड़ी शर्मा की अफेयर की खबर आईपीएल के दौरान से ही चल रही थी उस दौरान उन दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी। पंखुड़ी शर्मा फिल्म मार्केटिंग से जुड़ी हैं और वे दोनों एक दूसरे को कई साल से जानते थे।

Hardik Pandya familyक्रुणाल की शादी तो तय हो गई अब क्रिकेट फैन्स को हार्दिक पांड्या की शादी का इंतज़ार होगा। आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल की लाइफ में ये लेडी लक की परमानेंट एंट्री उनकी किस्मत के दरवाजे को और कितना चमकाती है ये तो समय ही बताएगा पर हमारी तरफ से भी पंड्या परिवार को ढेर साड़ी शुभकामनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।