अपने खास कौशल का पूरा फायदा उठा रहा है पंड्या : द्रविड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने खास कौशल का पूरा फायदा उठा रहा है पंड्या : द्रविड़

NULL

मुंबई : पूर्व कप्तान और वर्तमान में अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी आलराउंडर की कमी के कारण हार्दिक पंड्या ने बहुत जल्दी सीनियर टीम में अपनी जगह मजबूत करने में सफल रहे लेकिन वह अपने खास कौशल का अधिक से अधिक फायदा उठाने का श्रेय पाने के हकदार हैं। द्रविड़ ने कहा कि तेज गेंदबाजी आलराउंडर का होना भारतीय टीम के लिये हमेशा महत्वपूर्ण रहा है और पंड्या ने मौकों का पूरा फायदा उठाया है। निचले क्रम में करारे शाट जमाने में माहिर 24 वर्षीय पंड्या अच्छी तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं और वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। पंड्या ने 2016 में पदार्पण किया और उसके बाद 32 वनडे और 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश 35 और 23 विकेट लिये। इसके अलावा उन्होंने कुछ उपयोगी पारियां भी खेली।

द्रविड़ ने अंडर-19 विश्व कप टीम की रवानगी से पहले संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, हार्दिक अपने कौशल के कारण टीम में आया है। वह ऐसा खिलाड़ है जिन्होंने खुद को साबित किया है और वह ऐसा है जिसके पास यह विशिष्ट गुण है। जब आप भारत में तेज गेंदबाजी आलराउंडर होते हो तो फिर आपको चुनौती देने वाले कम होते हैं और यह वास्तविकता है। अंडर-19 विश्व कप 13 जनवरी से न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। इस पूर्व कप्तान ने कहा, अगर आप इस देश में बल्लेबाज या स्पिन गेंदबाज हो तो चुनौती कड़ होती है क्योंकि आपको कई अन्य से प्रतिस्पर्धा करनी होती है। लेकिन तेज गेंदबाजी आलराउंडर को आप उंगलियों में गिन सकते हो कि कितने तेज गेंदबाजी आलराउंडर भारत में खेल रहे हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।