धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में टेस्ट सीरीज चल रही है और इस सीरीज का

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच में टेस्ट सीरीज चल रही है और इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में हो रहा है।

2019 1image 12 14 021135840uio ll

 

बता दें कि पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरफराज अहमद ने इस मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे अभी तक किसी ने नहीं बनाया।

सरफराज अहमद ने तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड

1538032266 Sarfaraz Ahmad and ms dhoni collage ap

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टेस्ट मैच में सरफाज अहमद ने विकेटकीपर कप्तान के तौर पर 10 कैच विकेट के पीछे पकड़े हैं। सरफराज अहमद इस मैच में यह करनामा करने वाले ऐसे विकेटकीपर कप्तान बन चुके हैं।

7608

बता दें कि सरफराज अहमद से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने एक मैच में विकेट के पीछे से 8 कैच पकड़े थे। धोनी से पहले एडम गिलक्रिस्ट, एलेम स्टीवर्ट इन दोनों ने कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर एक टेस्ट मैच में 8 कैच विकेट के पीछे से पकड़े थे।

Screenshot 1 10

हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक ने पहुंचाया टीम को मजबूत स्थिति में

XApCzzQ00P

बता दें कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 129 रन बनाए हैं तो वहीं हाशिम अमला ने 71 रन बनाए हैं। दोनों की शानदार पारियों की वजह से ही साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के सामने 303 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था।

इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम ने 262 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 185 रन ही बनाए थे और साउथ अफ्रीका को 77 रनों की बढ़त मिल गई थी। दूसरी पारी के बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने जीत केलिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है।

पाकिस्तान को जीतने केलिए चाहिए 228 रन

48a2a 15473937374256 800

बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 153 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। अभी भी पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए 228 रन की जरूरत है और यह लक्ष्य पाने केलिए पाकिस्तान के पास 7 विकेट हैं औैर दो दिन का समय है।

14ef1 15458398522294 500

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के असद शफीद 48 रन और बाबर आजम 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे। बता दें कि चौथे विकेट के लिए शफीद और आजम ने 49 रनों की साझेदारी की थी। तो वहीं इमाम उल हक ने 35 रन, शान मसूद ने 37 रन और अजहर अली ने 17 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।