पाकिस्तानी महिला का अनोखा सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तानी महिला का अनोखा सवाल

NULL

विराट कोहली ने हाल ही में 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौके पर ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में कई महान क्रिकेटरों के नाम लिखे थे। इस लिस्ट में तीन पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान, जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक के भी नाम भी लिखे थे।

दरअसल हुआ यूं कि विराट के ट्वीट के बाद पाकिस्तान की एक फैन ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर लिखा, ”अगर किसी को बुरा ना लगे तो क्या कोई मुझे बताएगा कि कोहली कौन हैं?”

 

बहरहाल एक बार फिर पाकिस्तान में कोहली के फैन्स चर्चा में आ गये हैं। दरअसल एक पाकिस्तानी महिला ने सोशल मीडिया पर कोहली की पहचान पूछी तो उसी के मुल्क के लोगों ने महिला को आड़े हाथ लिया और कोहली की परिचय दे दी। पाकिस्तानी फैन्स ने महिला को बताया कि कोहली कौन हैं।

 

इस ट्वीट के बाद एक और पाकिस्तानी फैन ने ट्वीट करते हुए कहा, ”वो विराट कोहली हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। फिलहाल वो मौजूदा समय के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और उनके पीछे दुनिया के सभी बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम हैं।”

virat 14

 

लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के नाम देख पाकिस्तानी फैन्स बेहद खुश हुए और उन्होंने विराट की तारीफ की। मैदान पर विरोधी होने के बावजूद विराट पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं।

virat 15

कोहली अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं. कुछ यादगार पारियां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली हैं। कप्तान कोहली ने 60 टेस्ट मैचों में 4658 जबकि 194 वनडे में 8587 रन बनाए हैं।

virat and afridi

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने केवल बल्लेबाजी में नहीं फिटनेस में भी उच्च मानक स्थापित किए हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह अभी दस साल तक खेलेंगे और कई बड़े रिकॉर्डों पर उनकी नजर है।

virat 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।