Shoaib Akhtar को पाकिस्तानी फैंस ने किया रोहित शर्मा के तारीफ करने पर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shoaib Akhtar को पाकिस्तानी फैंस ने किया रोहित शर्मा के तारीफ करने पर ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच में टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से करारी

भारत और इंग्लैंड के बीच में टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से करारी मात दे दी। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच में तीसरा और आखिरी टी-20 मैैच खेला गया जिसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी ने भारत को वह मैच जीता दिया। उस जीत के बाद भारतीय टीम की हर जगह तारीफ हो रही है।

https://www.instagram.com/p/Bk-s0KhHA9p/?utm_source=ig_embed

पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज को भारतीय टीम की तारीफ करना भारी पड़ गया

1 174

भारतीय टीम की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्र्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar जिसे रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है उन्हें भारतीय टीम की तारीफ करना कुछ भारी पड़ गया।

Shoaib Akhtar

ऐसा इसलिए हम बोल रहे हैं क्योंकि पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर अख्तर को भारत की तारीफ करने पर जमकर ट्रोल कर दिया।

Shoaib Akhtar ने कुछ इस तरह ट्विटर पर की भारत की तारीफ

भारत की तारीफ में Shoaib Akhtar ने ट्वीट कर कहा,’पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत ही शानदार तरीके से हराया और अब हिंदुस्तान ने इंग्लैंड को हराकर यह साबित कर दिया कि उपमहाद्वीप की यह दोनों टीमें शॉर्ट फॉर्मेट के क्रिकटे में बेहतर कर रही हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने बहुत ही शानदार खेला।

पाकिस्तान के फैन्स को Shoaib Akhtar की यह बात कुछ अच्छी नहीं लगी

अख्तर ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा की इस तरह तारीफ पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को कुछ ज्यादा अच्छी नहीं लगी और उन सबने शोएब को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कि अख्तर ये सारी बातें केवर भारतीयों को खुश करने के लिए कह रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, स्टार स्पोर्ट्स चैनल में जॉब मिल जाएगी आपको, थोड़ा खुश करो इनको।

https://twitter.com/Muhammadsaqib67/status/1016001105074016258

https://twitter.com/Saimism_/status/1016000302166790146

कुछ पाकिस्तानियों ने Shoaib Akhtar की तारीफ भी की

हालांकि कुछ पाकिस्तानियों ने अख्तर के ट्वीट को लेकर उनकी तारीफ भी की। एक ने लिखा,टीम इंडिया ने बहुत अच्छा खेला, उनकी बैटिंग बहुत अच्छी थी, उन पर कोई दबाव नहीं था। उनकी टीम को सीरीज जीतने के लिए बधाई। आज दोनों भाइयों ने सीरीज जीत ली, एशिया के लिए अच्छा दिन।

https://twitter.com/dbakarthik28/status/1016018113416982528

https://twitter.com/bipinchuphal25/status/1016063942551113728

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।