Pakistan को England के खिलाफ किसी चमत्कार की जरुरत, Bangladesh भी करना चाहेगा जीत से अंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan को England के खिलाफ किसी चमत्कार की जरुरत, Bangladesh भी करना चाहेगा जीत से अंत

आज दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें की पहला मुकाबला बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का है तो वहीं दूसरा मुकबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पहले मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश अपने विश्व कप 2023 के सफर का अंत जीत के साथ करना चाहेगा, मगर उनकी यह राह इतना आसान नहीं रहने वाला है।

ENGLAND 20VS 20NETHRLANDS 20ICC 20CRICKET 20WORLD 20CUP 20WESLEY 20BARRESI 04

दूसरा मुकाबला अहम रहने वाला है, मगर फिर भी पाकिस्तान की राह सेमीफाइनल की इतनी आसान नहीं रहने वाली है।क्योंकि पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो फिर इस इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने के बाद 287 रन से मात देनी पड़ेगी वहीं अगर दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करती है तो फिर 16 गेंदों में मुकाबले को जीत लेना होगा। तो अगर पाकिस्तान टॉस जीत लेता है तो वो हर हाल में पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।

104176004

अगर पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी करता है तो वह ऑटोमेटिकली सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। तो अब देखने वाली बात होगी कि दोनों मुकाबले में क्या होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।