पा‌किस्तान ने एक ही मैच में बना डाले 10 बड़े रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पा‌किस्तान ने एक ही मैच में बना डाले 10 बड़े रिकॉर्ड

NULL

बुलावायोः पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ‌किया। उन्होने मेजबान टीम को पूरी तरह से धरासायी कर कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दो बल्लेबाजों फखर जमान (नाबाद 210) और इमाम उल हक (113) ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम को ना सिर्फ इस मैच में पहले से ही जीत की दहलीज पर पहुंचाने के काम किया बल्कि इसी के साथ 10 बड़े वनडे रिकॉर्ड भी बना डाले । आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस मैच में बने।

1. फखर जमान द्वारा खेली गई नाबाद 210 रनों की पारी किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने पूर्व दिग्गज सईद अनवर का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। अनवर ने 1997 में भारत के खिलाफ 194 रनों की पारी खेली थी।

Fakhar Zaman1

2. फखर जमान दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया है। इससे पहले ये कमाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल ने 2015 में किया था।

Fakhar Zaman2

3. जमान वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे गैर-भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा के अलावा ये कमाल सिर्फ न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने किया था।

Fakhar Zaman3

4. फखर जमान ने 148 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया जिसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के तीनों दोहरे शतकों को सबसे जल्दी दोहरा शतक बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस सूची में शीर्ष पर क्रिस गेल (138 गेंद) मौजूद हैं जबकि दूसरे नंबर पर सहवाग (140 गेंदें) और तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर (147 गेंदें) का कब्जा है।

Fakhar Zaman4

5. फखर की नाबाद 210 रनों की पारी वनडे क्रिकेट की पांचवीं सबसे बड़ी पारी साबित हुई। वो इस मामले में सिर्फ रोहित (264), गुप्टिल (नाबाद 237), सहवाग (219) और क्रिस गेल (215) से पीछे हैं।

Fakhar Zaman5

6. जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा (3 बार) का नाम दर्ज है जबकि चार अन्य बल्लेबाज हैं- मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल और पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग। वनडे क्रिकेट में सबसे पहले ये कमाल सचिन तेंदुलकर ने किया था।

Fakhar Zaman6

7. फखर जमान वनडे क्रिकेट में सबसे जल्दी दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये आंकड़ा अपने वनडे करियर की 17वीं पारी में ही हासिल कर लिया।

Fakhar Zaman7

8. इस मैच में फखर जमान और इमाम उल हक के बीच पहले विकेट के लिए वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज हुई। दोनों के बीच 304 रनों की पार्टनरशिप हुई। ये पहला मौका था जब किसी सलामी जोड़ी ने साथ मिलकर 300 का आंकड़ा पार किया। ये पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

Fakhar Zaman8

9. पाकिस्तान ने इस मैच में 1 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जो उनके वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी साबित हुआ। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है।

Fakhar Zaman9

10. पाकिस्तानी टीम द्वारा बनाया गया ये स्कोर जिंबाब्वे की जमीन पर बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर साबित हुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था जिन्होंने 2005 में मेजबान टीम के खिलाफ यहां 5 विकेट पर 397 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।