Pakistan ने रची भारत के खिलाफ तगड़ी साज़िश , भारत से लिया बदला Pakistan Hatched A Strong Conspiracy Against India, Took Revenge From India
Girl in a jacket

Pakistan ने रची भारत के खिलाफ तगड़ी साज़िश , भारत से लिया बदला

Pakistan hatched a strong conspiracy against India, took revenge from India :

भारतीय टीम का सफर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में ख़त्म हो चूका न्यूजीलैंड से पहली हार भारत पर बहुत भारी पड़ी लेकिन अब लोग भारत के टूर्नामेंट से भार होने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं फैंस का मानना है की पाकिस्तान आराम से मुकाबला जीत सकती थी लेकिन भारत से बदला लेने के लिए वो जानबूझकर हारे

389003
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप-2024 से बाहर हो गई है। उसका सेमीफाइनल में जाना पाकिस्तान की जीत पर निर्भर था। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हरा दिया और इसी के साथ भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना,सपना ही रह गया। लेकिन इस मैच में पाकिस्तान के हारने पर सवाल उठ रहे हैं और ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कर दिया जो आमतौर पर होता नहीं है।

389072

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 110 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 11.4 ओवरों में महज 56 रनों पर हार गई।\

389028

इस मैच में पाकिस्तान टीम को सिर्फ अपने देश से ही समर्थन नहीं मिल रहा था बल्कि भारत से भी साथ मिल रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने टी20 इतिहास के सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक किया और नतीजा ये रहा कि वो तो हार गई और भारत की उम्मीदें भी तोड़ दीं। इस मैच में पाकिस्तान की फील्डरों ने आठ कैच छोड़े। ये कैच मुश्किल नहीं थे। कई कैच इसमें काफी आसान थे जो आसानी से पकड़े जा सके थे। ये कैच गर पकड़ लिए जाते तो न्यूजीलैंड की टीम और सस्ते में ढेर हो जाती।

इसी को देखते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि ये टीम भी भारत को बाहर करने के लिए जान बूझकर हारी है। पाकिस्तान अगर ये मैच जीत जाती तो भारत का सेमीफाइनल में जाना तय होता। पाकिस्तान की जीत के बाद भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान,तीनों के चार-चार अंक होते और फिर नेट रनरेट पर मामला फंसता जहां टीम इंडिया बाजी मार ले जाती।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।