चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

साईम अय्यूब की चोट से पाकिस्तान की उम्मीदों को बड़ा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा बल्लेबाज साईम अय्यूब चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस खबर की पुष्टि कर दी है। साईम को साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज में फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई थी। फिलहाल, वह इंग्लैंड में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और पूरी तरह फिट होने में अभी और समय लगेगा।

पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा। PCB ने जनवरी के अंत में ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी, जिसमें साईम अय्यूब का भी नाम था। उस समय उम्मीद की जा रही थी कि वह टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम 10 हफ्ते लगेंगे। इस दौरान 5 हफ्ते पहले ही गुजर चुके हैं, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई है।

Saim Ayub vs Australia

कैसे लगी थी साईम अय्यूब को चोट?

केपटाउन टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय साईम अय्यूब के टखने में गंभीर चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया, जिसके बाद उनका इलाज लंदन में किया गया। चोटिल होने से पहले वह शानदार फॉर्म में थे और पाकिस्तान के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए थे और टी20 में भी एक नाबाद 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे।

2023 11 11T000000Z1163419840UP1EJBB0P3X1NRTRMADP3CRICKET WORLDCUP ENG PAK 1714287399

अब तक का इंटरनेशनल करियर

साईम अय्यूब ने अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64.37 की शानदार औसत से 515 रन बनाए हैं। उनके खाते में 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

अब कौन लेगा उनकी जगह?

साईम अय्यूब की गैरमौजूदगी पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकती है, क्योंकि वह टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक थे। अब सवाल यह उठता है कि उनकी जगह कौन लेगा? PCB जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकता है। फैंस को अब इस बात का इंतजार रहेगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।