पाकिस्तान के इस क्रिकेटर पर World Cup से पहले टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से हुई बेटी की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर पर World Cup से पहले टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से हुई बेटी की मौत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरसअल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरसअल आसिफ अली की 2 साल की बेटी की कैंसर से मौत हो गई है। आसिफ की बेटी नूर फातिमा को चौथी स्टेज का कैंसर था और उसका इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में चल रहा था जहां उसकी मौत हो गई।

f7ae2f94f9a4efc9c45b27ae2cf7cef6

जिस समय नूर फातिमा की मौत हुई उस समय आसिफ अली पाकिस्तान टीम के साथ इंग्लैंड दौर पर थे। इंग्लैंड दौरे को आसिफ अली बीच में छोड़कर पाकिस्तान वापस आ गए हैं।

asifali 201905239680

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर की बेटी की हो गई मौत

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बीते रविवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए शौक जताया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ट्वीट करते हुए लिखा, आसिफ अली की बेटी की मृत्यु पर आईएसएलयू परिवार अपना शोक व्यक्त करता है। आसिफ और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। विश्वास और हौसले की आसिफ जबरदस्त मिसाल हैं। वह हम सभी के लिए प्रेरमादायी है।

 

Screenshot 2 12

यहां पढें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/IsbUnited/status/1130233300721782785

बीते रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और पाचवां मैच खेला गया जिसमें आसिफ अली खेल रहे थे। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में आसिफ अली ने 22 रन बनाए थे और पाकिस्तान को इंग्लैंड ने इस मैच में 54 रनों से हरा दिया था।

 

1558322569 AP 19137546645820

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचों मैचों में आसिफ अली खेले थे और उन्होंने इस सीरीज में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से करारी मात दी है।

asif ali

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली जब इंग्लैंड दौरे पर आ रहे थे तो उससे पहले उन्होंने अपनी बेटी के इलाज के दौरान ट्वीट किया था। आसिफ अली ने अपने इस ट्वीट में लिखा था, उनकी बेटी चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और हमने उसे इलाज के लिए अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरी बेटी के लिए आप सब दुआ करें।

Screenshot 3 9

यहां पढें ट्विटर का पोस्ट: https://twitter.com/AasifAli2018/status/1120308447663271936

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।