PAK Vs SL: पाक ने अपनी धरती पर श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से जीती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK vs SL: पाक ने अपनी धरती पर श्रीलंका को हराकर सीरीज 3-0 से जीती

NULL

मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक (51) के शानदार अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (13 रन पर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे मैच में 36 रन से हराकर तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। वर्ष 2009 में हुये आतंकवादी हमले की कड़वी यादों को पीछे छोड़ते हुये श्रीलंकाई क्रिकेट टीम आठ साल बाद फिर से क्रिकेट खेलने पाकिस्तान पहुंची और रविवार को लाहौर इस गद्दाफी स्टेडियम में उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए शोएब मलिक के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 180 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मेहमान श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन पर रोककर 36 रन से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने इससे पहले वनडे में भी श्रीलंका का 5-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब उसने ट्वंटी-20 में भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। श्रीलंका को जुलाई से अब तक सीमित ओवरों के 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ है। पाकिस्तान ने पहला ट्वंटी-20 सात विकेट से और दूसरा दो विकेट से जीता था।

मलिक ने 24 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे शानदार 51 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने बाबर आजम (नाबाद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। उमर अमीन ने 37 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। बाबर आजम ने 31 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके लगाए। फखर जमान ने 27 गेंदों में 31 रन पर तीन चौके जड़। फहीम अशरफ ने मात्र तीन गेंदों पर नाबाद 13 रन में दो छक्के उड़ए। श्रीलंका के लिए संजया, मुनावीरा और उदाना ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान से मिले 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम दासुन शनाका (54) के बेहतरीन अर्धशतक के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन ही बना सकी। शनाका ने 36 गेंदों पर 54 रन की अपनी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और तीन छक्के उड़ए। सी डी सिल्वा ने 20 गेंदों पर एक चौके के सहारे 21, सीकुजे प्रसन्ना ने आठ गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 16 और सचित पतीराना ने 10 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 14 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। आमिर का ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हैं। आमिर के अलावा फहीम अशरफ ने 19 रन पर दो विकेट और इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज तथा हसन अली को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।