Pak Vs NZ : वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टी-20 में पाक की हार, 7 विकेट से जीती न्यूजीलैंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pak vs NZ : वनडे में क्लीन स्वीप के बाद टी-20 में पाक की हार, 7 विकेट से जीती न्यूजीलैंड

NULL

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरे में खराब प्रदर्शन का सिलसिला बना हुआ है और उसे मेजबान टीम के हाथों पहले टी 20 मैच में सोमवार को 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की न्यूजीलैंड दौरे में यह लगातार छठी हार है। उसने इससे पहले वनडे सीरीज 0-5 से गंवायी थी। पाकिस्तान की टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के हाथों नतमस्तक हो गयी और 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

बाबर आजम (41) और हसन अली(23) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान के 6 विकेट तो मात्र 38 रन पर गिर चुके थे। बाबर आजम ने 41 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। 9वें नंबर के बल्लेबाज हसन अली ने 12 गेंदों में 3 छक्के उड़ते हुये 23 रन ठोके जिससे पाकिस्तान 100 के नीचे ऑल आउट होने की शर्मिंदगी से बच गया। सेठ रेंस ने 26 रन पर 3 विकेट, कप्तान टिम साउदी ने 13 रन पर तीन विकेट और मिशेल सेंटनेर ने 15 रन पर दो विकेट लिये।

न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुये मार्टिन गुप्तिल (02), ग्लेन फिलिप्स (03) के विकेट मात्र 8 रन तक गंवा दिये। लेकिन कॉलिन मुनरो ने 43 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49, टॉम ब्रूस ने 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 26 और रॉस टेलर ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 15.5 ओवर में जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो को उनकी आतिशी पारी के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।