PAK Vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा रचा इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा रचा इतिहास

रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की शानदार जीत, इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

पाकिस्तान में आज एक सुनहरा दिन आया है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आज इंग्लैंड को हराते हुए एक लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान के फैंस को खुश होने का एक बड़ा मौका दिया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शान मसूद & कंपनी ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उनकी टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली है।साल 2020 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम अपने घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई है।

389838

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में उनकी टीम 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साजिद खान ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में सऊद शकील (134) के शतक की मदद से 344 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 112 रन पर समाप्त हो गई। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6 विकेट प्राप्त किए। इस तरह पाकिस्तान को दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन का लक्ष्य मिला जिसे पाकिस्तान ने काफी आसानी से प्राप्त कर लिया।

पहली पारी में साजिद ने 29.2 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ 128 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 4.40 की रही। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ साजिद ने दूसरी बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भी इस खिलाड़ी ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में साजिद ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड पाकिस्तान की तरफ से शतक लगाने वाले सउद शकील को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।