पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा एक हार के साथ समाप्त हुआ। 18 नवंबर 2024 को दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया। पहले ही दोनों मुकाबले हारने के साथ पाकिस्तान सीरीज गंवा चुका था। ऐसे में तीसरे मुकाबले में कप्तान रिजवान ने भी रेस्ट ले लिया। टॉस पाकिस्तान ने जीता। कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन शुरू से ही पाकिस्तान के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और सिर्फ 117 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए। बाबर आजम ने 28 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। एडम जैम्पा ने बाबर को बोल्ड कर दिया।
118 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 30 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट गिर गए थे। फिर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब खबर ली। स्टोइनिस ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में पाकिस्तान द्वारा दिए लक्ष्य को चेज कर दिया। पाकिस्तान के तरफ से शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
मार्कस स्टोइनिस को बेहतरीन 61 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। स्पेंसर जोनसन को पूरी सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। दौरे के पहले भाग यानी वन डे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था। अब टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर बदला ले लिया है। अब पाकिस्तान का अगला दौरा जिम्बाब्वे का है वहीं ऑस्ट्रेलिया को भारत संग बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलना है।