65 साल की उम्र में पाक क्रिकेटर इमरान बने दूल्हा, इस हसीना से किया तीसरा निकाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

65 साल की उम्र में पाक क्रिकेटर इमरान बने दूल्हा, इस हसीना से किया तीसरा निकाह

NULL

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने 68 साल की उम्र में बीते रविवार को तीसरी शादी कर ली। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने बुशरा मनेका से निकाह किया। इमरान और बुशरा की शादी की खबरें पहले भी मीडिया में आई थीं, लेकिन इमरान खान ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। लेकिन इस बार इमरान खान की तीसरी शादी की पुष्टि उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीके इंसाफ ने कर दी है।

Imran khan

 

पीटीआई के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने कहा, बुशरा मनेका के लाहौर स्थित घर पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था।’ चौधरी ने कहा, ‘‘निकाह दो दिलों और दो आत्माओं का मेल है जो निकाह के पाक दिन पर मिल रहे हैं। मैं इमरान खान को खुश और उम्दा वैवाहिक जीवन की दुआ देता हूं।’’

imran khan

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों में बेहद सादे तरीके से वलीमा भी होगा।’’ जानकारी के मुताबिक इस शादी समारोह में नजदीकी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया था।

 

Bushra_imran

कौन है बुशरा मनेका? 

बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं। बुशरा मनेका पाकिस्तान के पंजाब के पाकपट्टन जिले के बुशरा बीबी के लिए भी प्रसिद्ध हैं। उन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने इससे पहले खवार फरीद मनेका से शादी की थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर थे।

Bushra Maneka

बुशरा कुछ साल पहले ही खवार फरीद मनेका से अलग हो चुकी हैं। वह मूल रूप से दक्षिणी पंजाब से हैं। बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं। बुशरा मनेका ‘पिंकी’ के रूप में भी प्रसिद्ध हैं।

पहले भी कर चुके हैं इमरान दो शादी 

इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं। उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं। उनकी यह शादी 9 साल तक चली।

jemima_imran

इसके बाद इमरान ने 42 वर्षीया रेहम खान से पिछले साल जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया। टीवी पत्रकार रेहम के साथ इमरान खान की शादी महज 10 महीने में ही टूट गई।

imran_reham

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।