OTD 2022: विराट कोहली के हैरतअंगेज छक्कों ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल, हारिस रऊफ के खिलाफ खेली यादगार पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OTD 2022: विराट कोहली के हैरतअंगेज छक्कों ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल, हारिस रऊफ के खिलाफ खेली यादगार पारी

विराट कोहली के छक्कों ने दिलाई भारत को यादगार जीत

23 अक्टूबर 2022 यह वो दिन था जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक ऐसा मुकाबला खेला गया था, जिसे कई दशकों तक कोई कभी नहीं भूल सकता। यह मैच था आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच।

348058

बता दें दो साल पहले भी एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया था। जब भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने हारिस रउफ को लेकर पूरा माहौल बना दिया था, कि हरिस भारतीय बल्लेबाजों को तहस नहस कर देंगे, क्रिकेट एक्सपर्ट भी मान रहे थे कि मेलबर्न की पिच पाकिस्तान का यह स्पीडस्टर भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस कर देगा, लेकिन मुकाबला हुआ तो वही हारिस रउफ अपना मुंह छिपाते फिर रहे थे।

348072

पाकिस्तानी टीम और हारिस रउफ को अपनी पेस बॉलिंग पर खूब नाज था। मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम यह मानकर मैदान पर उतरी थी कि उसकी जीत पक्की है। यही उसकी सबसे भूल हो गई। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की फिफ्टी से पाकिस्तान ने 20 ओवर के खेल में 8 विकेट पर 159 रन बना लिए।

348072

अब बारी थी टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने की। मेलबर्न की पिच पर 159 रन का स्कोर चुनौतीपूर्ण था। इसके अलावा भारतीय टीम के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल मात्र 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर के आउट होने के बाद भारतीय फैंस निराश हो गए, लेकिन तीसरे नंबर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने भारतीय टीम और पुरे देश वासियों का मोर्चा संभाल लिया। विराट कोहली ना सिर्फ नाबाद रहे बल्कि हारिस रउफ की जमकर धुनाई की।

348069

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी, लेकिन विराट कोहली अकेले पाकिस्तान के सामने चट्टान बनकर खड़े थे। इस दौरान उन्हें साथ मिला ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या। हार्दिक पंड्या ने 40 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इसके बाद बाकी का बचा हुआ कमा विराट कोहली ने कर दिया। विराट कोहली ने 53 गेंद में 82 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।

348066

अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। इसमें उनका वह आइकॉनिक सिक्स भी शामिल है जब हारिस रउफ उन्होंने खड़े-खड़े बैक ऑफ द हैंड शॉट मारा था। हारिस रउफ अब तक विराट कोहली के उस सिक्स को नहीं भूल पाए हैं। विराट कोहली की इस दमदार पारी के कारण ही टीम इंडिया ने अंतिम गेंद पर 160 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में हारिस रउफ के बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने अपने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए।

348103

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।