एक बार फिर पूरन के बल्ले से आया तूफान करदी छक्के चौकों की बरसात Once Again A Storm Came From Puran's Bat And It Rained Sixes And Fours
Girl in a jacket

एक बार फिर पूरन के बल्ले से आया तूफान करदी छक्के चौकों की बरसात

Once again a storm came from Puran's bat and it rained sixes and fours : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक निकोलस पूरन जब भी बल्ला लेकर मैदान पर उतरते हैं तो  तूफान ही मचाते है और एक बार CPL2024 में उन्होंने जमकर की गेंदबाजों की धुलाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी पहचान ही छक्के लगाने से बनाई। अपनी इन्हीं काबिलियतों के चलते पूरन गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं।

cpl tkr nicholas pooran 100 md30 ml ftr

CPL 2024 में पूरन बल्ले से तूफान लाते हुए नजर आ रहे हैं। 29 सितंबर को निकोलस के बल्ले से फिर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उन्होंने तूफानी शतक जमाया और अकेले के दम पर टीम को मैच भी जिताया।

दरअसल, CPL 2024 के 30वें मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला गुयाना अमेजन वॉरियर्स से था। मुकाबले में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए त्रिनबागो की तरफ से निकोलस पूरन ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

20240930T031924215Z405148

उनके अलावा टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी खास रन नहीं बना सका। आंद्रे रसेल महज 9 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड खाता तक नहीं खोल सके। इस तरह पहले बैटिंग करते हुए त्रिनबागो की टीम ने 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए

Trinbago Knight Riders

इसके जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 18.5 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से कोई बैटर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से सबसे ज्यादा 36 रन निकले। शाई होप भी 26 रन पर आउट हो गए। इस तरह त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने अमेजन वॉरियर्स की टीम पर 74 रन की जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।