Krunal Pandya हुए भावुक भारतीय टीम में जगह मिलने पर, पत्नी पंखुड़ी ने किया यह इमोशनल मैसेज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Krunal Pandya हुए भावुक भारतीय टीम में जगह मिलने पर, पत्नी पंखुड़ी ने किया यह इमोशनल मैसेज

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौैरे पर जाने से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। युवा क्रिकेटर

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौैरे पर जाने से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। युवा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के साथ टी-20 मैच के दौैरान अंगूठे पर चोट लग गई जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में दीपक चहर को शामिल किया गया है।

Jaspreet Bumrah, Deepak Chahar

वाशिंगटन सुंदर की जगह मिली है भारतीय टीम में इस युवा खिलाड़ी को

Washington Sundar

वहीं दूसरी तरफ युवा स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी मैदान पर अभ्यास करते समय चोटिल हो गए जिसकी वजह से वह भी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

Krunal Pandya

बीसीसीआई ने चोटिल सुंदर की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई Krunal Pandya को पहली बार टीम में जगह दी है। इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई को टी-20 सीरीज शुरू होनी है जिसमें पंड्या अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BaGC0q3lhSZ/?utm_source=ig_embed

सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह अपनी खुशी जाहिर की Krunal Pandya ने

Krunal Pandya

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने पर Krunal Pandya बहुत ही खुश हैं। क्रुनाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी कुछ इस तरल जाहिर की।

https://www.instagram.com/p/Bkr91LzgAB_/?utm_source=ig_embed

Krunal Pandya ने इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,“यह मेरे लिए गर्व की बात है, मुझे मेरी मेहनत का इनाम मिला जिसे मैं गंवाना नहीं चाहूँगा। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी-ट्वेंटी मैच को लेकर मैं काफी उत्सुक हूँ। आशा करता हूँ यहां भी मैं अपना पूरा योगदान दूंगा।”

Krunal Pandya की पत्नी पंखुड़ी ने भी कुछ इस तरह पति को बधाई दी

https://www.instagram.com/p/Bkr9ALlA2gB/?utm_source=ig_embed

Krunal Pandya को भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद उनकी पत्नी पंखुड़ी ने भी अपने पति के लिए एक बेहद ही भावुक मैसेज किया। पंखुड़ी ने लिखा, “मुझे हमेशा से मालूम था कि तुम्हे तुम्हारी मेहनत का इनाम मिलेगा। मुझे तुम पर बहुत गर्व है।”

Krunal Pandya

वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर

Washington Sundar

युवा वाशिंगटन सुंदर को आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए पहले टी-ट्वेंटी मैच से पहले फुटबॉल खेलने के दौरान एडी में चोट लगी थी। जिसके कारण वह इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली वनडे और टी-ट्वेंटी से बाहर हो गए हैं।

Akshar Patel

बीसीसीआई ने उनके स्थान पर दो खिलाडियों को मौका दिया हैं। वनडे सीरीज में अक्षर पटेल उनकी जगह लेगे, जबकि टी-ट्वेंटी क्रिकेट में क्रुनाल पंड्या को मौका मिला हैं।

Krunal Pandya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।