अर्जेंटीना के कप्तान मेसी चल दिए धोनी की राह पर, यह बड़ा बयान दिया FIFA WC की तैयारियों पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जेंटीना के कप्तान मेसी चल दिए धोनी की राह पर, यह बड़ा बयान दिया FIFA WC की तैयारियों पर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में बात करे तो इस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बारे में बात करे तो इस पर जो भी रिसर्च करेगा बता नहीं कितनी ही किताबें लिख दी जाएंगी। भारतीय क्रिकेट टीम को धोनी ने अपनी बेहतरीन कप्तानी से कामयबी की उस बुंलदियों पर पहुंचाया जो अपने आप में एक मिसाल से कम नहीं है।

2 17

अगर आईपीएल की बात करें तो धानी ने वहां पर भी अपना सिक्का जमाया हुआ है। धोनी को आईपीएल का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। धोनी का शांत व्यवहार ही उनकी कामयाबी के पीछे की असली वजह है।

4 9

धोनी के सामने चाहे कैसी भी परिस्थिति खड़ी हो जाए वह बहुत ही शांति से एक मजबूत निर्णय लेते हैं। और विपक्षी टीम को अंदर से धक्का-बक्का कर देते हैं। यही वजह है कि धोनी को कूल कप्तान कहा जाता है।

3 8

धोनी के इस कूल स्टाइल को अब अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी भी फॉलो करने वाले हैं। मेसी का यह नया रूप हमें फीफा विश्व कप के दौरान देखने को मिल सकता है। इस विश्व कप में टीम को चैंपियन बनाने का दवाब मेसी पर ही होगा।

4 9

अर्जेंटीना की टीम इसी विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है और उसी दौरान उनके कप्तान लियोनेल मेसी ने एक बड़ा बयान दिया है। मेसी ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है और वह इस बार इस टूर्नामेंट में वह शांत स्वभाव से हिस्सा लेने वाले हैं।

5 8

मेसी ने कहा कि वह खिताबी जीत की गरिंटी तो नहीं ले रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि केवल उनकी ही टीम सर्वश्रेष्ठ नहीं है बल्कि ओर भी टीमें हैं।

https://www.instagram.com/p/BjdnrSgA5z3/?taken-by=asli_imran_khan

टीम मैच दर मैच खेलेगी

6 7

मेसी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि हमें इस विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता और अनुभव के साथ खेलना होगा लेकिन शांत स्वभाव से खेलना होगा। हम यह नहीं बता सकते कि हम ही सर्वश्रेष्ठ हैं और खिताब जीतेंगे क्योंकि वास्तव में ऐसा नहीं है। मेसी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्र्ण यह है कि हम मैच दर मैच अपना ध्यान लगाएं और 16 जून को आइसलैंड के साथ पहले मैच को जीतने पर ध्यान दें।

2पहला मैच 21 को खेला जाएगा

7 9

मेसी ने कहा कि विश्व कप में जीत के साथ आगाज करना बहुत जरूरी है क्योंकि शांत रहने से आपको अन्य टीमों के साथ मुकाबला करने में आसानी होगी। यह ग्रुप आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि अर्जेटीना 21 जून को क्रोएशिया और 26 जून को नाइजीरिया के साथ होने वाले मैचों में भी शांत स्वभाव के साथ उतरेगा।

अर्जेंटीना ने बता दिया है इरादा

8 5

कप्तान ने कहा कि इसे लेकर ईमानदार रहना है। यहां पर कई सारी टीमें हैं जो हमसे अच्छे हैं। इसे लेकर हमें वास्तविक रहना होगा। मेसी ने अपने इस इंटरव्यू में ये तो नहीं कहा कि वे धोनी को फॉलो करेंगे, लेकिन उनकी बातें ये बताने को काफी है, उनका इरादा क्या है?

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।