OMG:सचिन ये क्या कहे डाला विराट और रोहित नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारत जीतेगा 2019 विश्वकप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OMG:सचिन ये क्या कहे डाला विराट और रोहित नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारत जीतेगा 2019 विश्वकप

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज को हार चुकी है। लेकिन वहीं वनडे में भारत की शुरूआत काफी शानदार हुई है। टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच जीतने के बाद ही भारतीय टीम को जीत का मौका मिला है। इस मौके को टीम इंडिया ने वनडे सीरिज के दौरान भी जारी रखा है।

indian team

भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से बड़ी आसानी से हरा दिया। भारत की यह जीत काफी काबिले तरीफ है। इस जीत के साथ ही भारत दुनिया की नंबर वन वनडे टीम भी बन गई है।

indian team

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भारत की इस जीत के मुख्य तौर पर चार हीरो रहे हैं। दो हीरो गेंदबाजी में और दो हीरो बल्लेबाजी के है गेंदबाजी और बल्लेबाजी के इन दोनों पार्टनर को जीत के बधाई दी।

one day match

सचिन ने इन दोनों बड़े खास पार्टनर को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि ये जोड़ियां भारत के लिए काफी अहम है। उन्होंने कहा गेंदबाजी और बल्लेबाजी की ये दो जोड़ी भारत के लिए एक बार फिर इतिहास रच सकती है।

Two great partnerships to take India to victory. First, @imkuldeep18 along with @yuzi_chahal and then @imVkohli with @ajinkyarahane88. Great work, boys. Keep up the momentum, #TeamIndia. #INDvSApic.twitter.com/tQnfETAuco

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2018

सचिन ने ये बात गेंदबाजी में चलह और कुलदीप वहीं बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली और रहाणे की जोड़ी के बारे में कही है। साउथ-अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में इन दोनों जोड़ियों ने अपने-अपने विभाग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

sachin

पहले गेंदबाजी में जहां इन दोनों ने मिलकर पांच विकेट निकाले तो वहीं बल्लेबाजी में विराट और रहाणे ने मिलकर पूरा मैच ही निकाल लिया। कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को पहले मैच में खिलाकर फिर से सवाल खड़े कर दिए थे। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी लाजबाव गेंदबाजी से कप्तान के सभी सवालों के जबाव दे दिए।

Virat and Rahaneवहीं मैच से पहले विराट ने बोला कि उन्हें नंबर 4 के लिए एक ही बल्लेबाज चुनना है।  कप्तान ने नंबर 4 के लिए अजिंक्य रहाणे की तरफ इशारा कर दिया था और उन्होंने रहाणे को नंबर 4 पर उतारा भी। रहाणे ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया। वो जब क्रिज पर आए तो भारत के दो विकेट कम स्कोर पर गिर गए थे। उसके बाद रहाणे ने विराट के साथ मिलकर 189 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप करके मैच का साउथ-अफ्रीका से काफी दूर कर दिया।

Sachin and Ganguly

 

बता दे की सबसे बड़ी पार्टनरशिप 2001 में सचिन और गांगुली की है। साउथ-अफ्रीका में रहाणे और विराट की 189 रन की पार्टनरशिप खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।