क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा झटका है! अब तक JioCinema पर फ्री में IPL देखने का मजा लेने वाले दर्शकों को जल्द ही सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। Jio और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद, इस प्लेटफॉर्म ने अपनी स्ट्रीमिंग पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला किया है। अब हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा, जिसमें कुछ कंटेंट फ्री होगा, लेकिन पूरे सीजन का आनंद लेने के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा।
कैसे बदलेगा IPL स्ट्रीमिंग मॉडल?
सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस और डिज्नी की जॉइंट वेंचर कंपनी ने फैसला किया है कि अब IPL पूरी तरह से मुफ्त नहीं होगा। शुरुआती मैच फ्री दिखाए जा सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे कोई यूजर प्लेटफॉर्म से जुड़ेगा, उसे सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। हर यूजर के लिए यह फ्री स्ट्रीमिंग कब तक चलेगी, यह तय नहीं किया गया है।
IPL के अलावा भी होंगे बड़े बदलाव
यह बदलाव सिर्फ IPL तक सीमित नहीं रहेगा। जियो-हॉटस्टार अब अपने पूरे कंटेंट को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट करने की योजना बना रहा है। यानी कि क्रिकेट के अलावा, जो भी शो, फिल्में या स्पोर्ट्स इवेंट इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे, उनमें भी फ्री और पेड कंटेंट का कॉम्बिनेशन होगा।
कितना होगा सब्सक्रिप्शन चार्ज?
सूत्रों के अनुसार, सब्सक्रिप्शन प्लान इस तरह होंगे:
• ₹149 का बेसिक प्लान
• ₹499 का तीन महीने का एड-फ्री प्लान
हालांकि, अभी तक रिलायंस-डिज्नी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और वॉल्ट डिज्नी के बीच पिछले साल 8.5 बिलियन डॉलर का सौदा हुआ था, जिसके तहत दोनों कंपनियों के मीडिया बिजनेस को मर्ज कर दिया गया। इसके बाद से ही यह चर्चा थी कि फ्री स्ट्रीमिंग बंद हो सकती है।
JioCinema ने IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 2023 से 2027 तक के लिए 3 बिलियन डॉलर में खरीदे थे। शुरुआत में फ्री स्ट्रीमिंग देकर JioCinema ने करोड़ों नए यूजर्स जोड़े, जिससे Disney+ Hotstar को बड़ा नुकसान हुआ। लेकिन अब यह प्लेटफॉर्म Netflix और Amazon Prime जैसे दिग्गजों से मुकाबला करने के लिए पेड मॉडल अपनाने जा रहा है।
JioCinema और Hotstar के पास कौन-कौन से राइट्स?
• JioCinema: IPL, विंटर ओलंपिक्स, इंडियन सुपर लीग (ISL)
• Disney+ Hotstar: ICC टूर्नामेंट, इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL)
अब देखना होगा कि यह बदलाव क्रिकेट फैंस पर कैसा असर डालता है और क्या लोग फ्री स्ट्रीमिंग छोड़कर सब्सक्रिप्शन के लिए तैयार होंगे या नहीं।