विराट-सचिन नहीं, अमिताभ और शाहरुख से आगे निकले एमएस धोनी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट-सचिन नहीं, अमिताभ और शाहरुख से आगे निकले एमएस धोनी!

ब्रांड एंडोर्समेंट में धोनी ने अमिताभ-शाहरुख को पछाड़ा

महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू आज भी आसमान छू रही है। धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं, और 2025 के IPL के लिए उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

ब्रांड एंडोर्समेंट में बड़ा नाम

हाल ही में TAM मीडिया रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने 2024 के पहले छह महीनों में ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में सिर्फ क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने इस दौरान 42 ब्रांड्स के साथ डील की है, जो अमिताभ बच्चन से एक और शाहरुख खान से आठ ज्यादा हैं।

MS Dhoni IPL CSK scaled

बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा नाम

धोनी के पास ब्रांड्स का एक लंबा और प्रभावशाली पोर्टफोलियो है। हाल ही में वह यूरोग्रिप टायर्स के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। इसके अलावा, वह गल्फ ऑयल, मास्टरकार्ड, क्लियरट्रिप, सिट्रोएन, लेज़ और गरुड़ एयरोस्पेस जैसे बड़े ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं। यह साफ दिखाता है कि धोनी की लोकप्रियता केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

MS Dhoni20IPL20202520salary

CSK के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी

2023 में, धोनी ने CSK को पांचवां IPL खिताब जिताने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ को दी गई, लेकिन उनकी पहली कप्तानी में टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। इसके बाद CSK ने धोनी को 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ‘अनकैप्ड प्लेयर’ के रूप में रिटेन किया। उनके साथ रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को भी टीम में रखा गया है।

धोनी की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू साबित करती है कि वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक आइकन हैं। CSK के साथ उनकी यात्रा अब छठे खिताब की ओर बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।