परिणीति को नहीं इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिणीति को नहीं इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

NULL

क्रिकेट की दुनिया और बॉलीवुड की दुनिया एक दूसरे से अलग नहीं है। दोनों के बीच का रिश्ता काफी पुराना है और यह रिश्ता सदियों से चलता आ रहा है और आगे भी बहुत अच्छे से चलेगा। अगर किसी भी क्रिकेटर का बॉलीवुड की हिरोइन के साथ अफेयर चलता है तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।

bollywood and cricket

यह तो हमेशा से देखा गया है कि क्रिकेटर्स का बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ अफेयर हो ही जाता है। कई तो ऐसे भी जोड़े हैं जिनका रिश्ता सफल रहता है और शादी के मडंप तक पहुंचता है लेकिन कुछ ऐसे भी जोड़े हैं जिनका रिश्ता कुछ ही दिन तक ही टिक पाता है फिर दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। कई सितारों ने तो अपने इन रिश्तों को सबके सामने कुबूल भी किया है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अपने रिश्ते को स्वीकार भी नहीं करते हैं।

virat and anushka

साल 2017 के अंत में 11 दिसंबर को क्रिकेट जगत के महान खिलाडिय़ों में से एक विराट कोहली और बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए हैं। विराट और अनुष्का ने अपने कैरियर में उस मुकाम पर आ कर शादी करी है जब दोनों का ही कैरियर पीक पर चल रहा है। दोनों ही अपनी फील्ड में इस वक्त पीक पर चल रहे हैं। विराट और अनुष्का के बाद एक ऐसी ही क्रिकेटर और बॉलीवुड हीरोइन की जोड़ी है जिनका प्यार आजकल जोरों से पनवार चढ़ रहा है।

hardik pandya

 हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की है। आजकल हर जगह ही हार्दिक के प्यार के चर्चे खूब चल रहे हैं। कुछ समय पहले यह बातें चल रहीं थीं कि हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्टर्स परिणिती चोपड़ा के साथ उनका अफेयर चल रहा है लेकिन बता दें कि हार्दिका पांड्या का अफेयर परिणिती चोपड़ा से नहीं बल्कि बॉलीवुड की दूसरी हिरोइन के साथ चल रहा है। हार्दिक मैदान में काफी ही बिंदास तरीके से खेलते हैं लेकिन रियल लाइफ की बात करें तो यह काफी ज्यादा शर्मीले किस्म केहैं।

hardik and parneeti

पहले ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि हार्दिक और परिणीति चोपड़ा का अफेयर चल रहा है लेकिन यह सारी ही अफवाह थी। अब तो यह खबर आ रही है कि हार्दिक का अफेयर बॉलीवुड की मॉडल और अभिनेत्री के साथ चल रहा है। हार्दिक के अफेयर की बात तब सामने आई जब हार्दिक पाडं्या के भाई कुणाल पांड्या की शादी में यह हिरोइन पहुंची थी और दोनों काफी करीबी देखे थे।

hardik and elli

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री एली अबराम की जिनके अफेयर की चर्चा आजकल हो रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि हार्दिक और एली अबराम के बीच आजकल काफी नजदीकियां बढ़ रही हैं।

hardik pandya family

हाल ही में हार्दिक के भाई कृणाल पांड्या की शादी हुई है और उनकी शादी में एली अबराम ने भी हिस्सा लिया था और वो भी शादी में काफी उत्साहित दिखीं थी।

hardik pandya and family

बता दें कि हार्दिक के भाई कृणाल की शादी में एली भी शामिल हुई थीं। वहां ऐसा देखा गया था कि एली शादी में काफी एनजॉय कर रही थीं और वह हार्दिक के परिजनों के साथ भी बहुत ही प्यार से और काफी देर तक उनके साथ रही थीं। खबरों की मानें तो एली कृणाल की शादी में घर के मेहमान की तरह नहीं गईं थी बल्कि उन्होंने दूसरे फंक्शनों में भी हिस्सा लिया था।

hardik pandya

जब परिणीति ने हार्दिक को ट्वीट किया था और उस ट्वीट का जवाब हार्दिक ने काफी ही अनोखे अंदाज में दिया था तो यह चर्चा शुरू हो गई थी कि दोनों का अफेयर चल रहा है। ऐसा इसलिए सबको लगा था क्योंकि दोनों के बीच ट्वीटर पर कई देर तक बात हुई थी एक ट्वीट के बाद दोनों एक-दूसरे से बात कर रहे थे।

hardik pandya and parneeti chopra

आपको बता दें कि इससे पहले भी हार्दिका पांड्या के साथ एक मॉडल ने नजदिकियां बनाने की कोशिश की थी। कोलकाता की फेमस मॉडल लीशा शर्मा ने पिछले साल हार्दिक पांड्या के साथ अपनी सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि हार्दिक और लीश दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। जब लीशा से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने हार्दिक की जमकर तारिफ की थी।

elli abram

लीशा ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक हीरा इंसान है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं और वह काफी शांत और एक दम परफेक्ट इंसान हैं। लीशा ने हार्दिक को बस अपना दोस्त ही बताया था।

 

hardik pandya and lisha

उन्होंने कहा था कि वह दोनों बस अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं है। लेकिन लीशा ने एक और लाइन बोली थी कि इसमें कोई शक नहीं है कि हार्दिक एक परफेक्ट इंसान हैं और डेटिंग के लिए परफेक्ट मैटेरियल हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।